पाक मीडिया: 370 हटने पे श्रीनगर में 10 हज़ार लोगों का प्रदर्शन, जबकि थे 20 लोग

नईदिल्ली : कश्मीर मुद्दे पे पाक मीडिया एक बार फ़िर अपना मज़ाक उड़ा बैठी ।

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान अपना प्रोपोगेंडा फैलाने में भले ही कमी न कर रही हो लेकिन बिना रिसर्च किए चलने वाले मीडिया अपना एक बार फ़िर मज़ाक उड़ा बैठे ।

दरअसल कई पाकिस्तानी पत्रकारों नें एक वीडियो वायरल किया जिसमें दिखाया कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर के लोग काफ़ी गुस्से में हैं इसी के चलते श्रीनगर और बारामूला में 10 हज़ार लोगों की भीड़ नें भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

पाकिस्तानी मीडिया उस वीडियो के जरिए जो चीज़ बताना चाहती थी उसका काला चिट्ठा आज विदेश मंत्रालय ने सबके सामने खोल दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार नें बताया कि “मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रीनगर में 10,000 लोगों का विरोध प्रदर्शन हुआ था। यह पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।”

इसके आगे प्रवक्ता नें कहा कि “श्रीनगर/बारामुला में कुछ छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए हैं और किसी में 20 से अधिक लोगों की भीड़ शामिल नहीं थी ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रूस ने दिया भारत का साथ कहा, ‘आर्टिकल 370 को सविधान के दायरे में रह कर हटाया गया’

Next Story

बक़रीद पे पशुओं की कुर्बानी नाजायज़, ये प्राकृतिक आपदा की जड़: पत्रकार इमरान खान

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…