कश्मीर के सपने देखने वाले पाक की आज़ादी में बलूचिस्तान का ब्लैकडे ट्रेंड

बलूचिस्तान : पाक स्वतंत्रता दिवस के दिन बलूचिस्तान नें मनाया ब्लैकडे, जश्न में शामिल नहीं ।

14 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ पाकिस्तान आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जिसमें पाकिस्तान के अंदर आने वाले बलूच नागरिक इसमें शरीक नहीं हुए और उन्होंने विरोध स्वरूप ब्लैकडे मनाया ।

कल से ही सोशल मीडिया ख़ासकर ट्विटर पर बलूचिस्तान भारत सहित पाकिस्तान व विश्व में ट्रेंड करने लगा था । दो हैशटैग “14 अगस्त ब्लैकडे” और “बलूचिस्तान सोलिडेरिटी डे” में 20 हज़ार से ज़्यादा ट्रेंड था ।

बलूच फ़्री आंदोलन के नेता शेज़नक बलूच कहते हैं कि ” पाकिस्तान द्वारा हथियाए गए बलूचिस्तान को 11 अगस्त 1947 को ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया था । लेकिन आज बलूच लोगों को हत्याएं की जाती है प्रताड़ित किया जाता है उसपर न पाकिस्तान सरकार न मीडिया ध्यान देती है ।”

आपको याद दिला दें कि बलूच नेता नायला क़ादरी नें कहा था कि “यदि बलूचिस्तान पाकिस्तान से आज़ाद हुआ तो मोदी भाई की पहली मूर्ति लगाउंगी ।”

इसी तरह आज़ादी के समय से अपने नागरिकों के ऊपर हो रहे सौतेले ज़ुल्मो सितम वाले से हताश बलूच नागरिक पाकिस्तान की आज़ादी के दिन ही ब्लैक डे मनाते हैं ।

आज कई बलूच नागरिकों नें अपनी कहानियों को ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया को सुनाया ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बैन के बावजूद 10 करोड़ के लिए पाक गए गाने मीका सिंह को बॉलीवुड नें किया बैन…!

Next Story

मोदी पहले PM जिन्होंने ‘बिना बुलेटप्रूफ’ मंच के खुले आसमां में लाल किले से दिया भाषण

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…