‘न्यायपालिका में आरक्षण की जरूरत नहीं’- सुप्रीमकोर्ट CJI बोबडे

नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बोबडे बोले न्यायालयों में आरक्षण की जरूरत नहीं है।

देश के सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश नें न्यायपालिका में आरक्षण पर एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के होने वाले अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस एस ए बोबडे वर्तमान CJI रंजन गगोई की जगह लिया है। आपको बता दें कि इसी नवंबर के तीसरे हफ़्ते में रंजन सेवा निवृत्त हुए हैं।
CJI Ranjan Gagoi
CJI शरत अरविंद बोबडे नें हिंदी अखबार अमर उजाला को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने देश में अदालत से जुड़े सभी मुद्दों पर खुलकर बात रखी।
इंटरव्यू के दौरान जब न्यायपालिका में आरक्षण पर सवाल पूछा गया तो, जस्टिस बोबडे नें कहा “उच्च न्यायालय में अब तक आरक्षण की जरूरत ही नहीं महसूस हुई है।”
आगे उन्होंने कहा कि “अभी न्यायालयों में आरक्षण का वक्त नहीं आया है, आम लोगों को न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए।”
Next CJI AS Bobde po
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के सवाल पर जस्टिस बोबडे नें कहा “सुप्रीम कोर्ट पूरे देश का है, देश बहुत बड़ा है व विविधताओं से भरा है, लिहाज़ा क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व होना चाहिए। हालांकि इससे प्रतिभा के दरकिनार होने से मैं सहमत नहीं हूँ।”

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि आम आदमी की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच नहीं है, वजह चाहे वकीलों की फीस हो या कोई अन्य कारण लेकिन यह सच्चाई है।

जस्टिस बोले कि “जहां तक वकीलों की फीस का सवाल है यह मामला बार काउंसिल के समक्ष उठाया जाना चाहिए।”

आगे न्यायपालिका में पारदर्शी तरीके व कॉलेजियम व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि “सुनवाई के सीधे प्रसारण पर काम कर रही है। कॉलेजियम की पारदर्शिता के बारे में सब ANJAC के फैसले के अनुरूप हो रहा है।”
“मेरा मानना है कि जजों के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए।यदि किसी नाम की शीर्ष कोर्ट के लिए अनुशंसा नहीं करते, तो उसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है।”
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महाराष्ट्र: इस घाँस-फूस छप्पर के घर में रहने वाला ग़रीब लेबर का बेटा बना BJP का विधायक !

Next Story

हिंदू पुजारी वेश में पत्नी संग कामाख्या मंदिर पहुंचे अमरीकी लेखक, बोले- बढ़ती है शक्ति !

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…