दीपिका के लिए संकट, अब मुलायम सिंह की छोटू बहू नें दर्ज कराया ‘छपाक’ में विरोध !

लखनऊ (UP) : अब दीपिका पादुकोण की फ़िल्म को लेकर मुलायम सिंह की बहू नें आपत्ति दर्ज कराई है।
दीपिका पादुकोण की आगामी फ़िल्म ‘छपाक’ पर बवाल मचने को होड़ लग गई है, पहले JNU में दीपिका के जाने से बाद में फ़िल्म के क्रेडिट को लेकर हाईकोर्ट तक मामला पहुंचा।
अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव नें छपाक फ़िल्म में पात्र के कथित नाम बदलने को लेकर आपत्ति जताई है।
अपर्णा जोकि ख़ुद एक सोशल एक्टिविस्ट हैं उन्होंने फिल्म को लेकर दावा किया कि “नदीम‌ खान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर ऎसिड फेंका था, फिल्म छपाक मे नदीम खान को “राजेश” दिखाया गया है। क्यूँ ?”
Aparna Yadav, Social Activist
हालांकि आगे उन्होंने अपने बयान को गैर मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा “इस ट्वीट को मुस्लिम समाज के विरोध में ना देखे यह बॉलीवुड की इन कलाकारों की कमी है कि इस तरह की फिल्मों में तथ्यों से खिलवाड़ क्यों !”

आगे उन्होंने यह भी बताया कि फ़िल्म में नाम को विरोध दर्ज कराने के बाद बदल दिया गया है। उन्होंने कहा “जिन्होंने मुझे सराहा उनको नमन जिन्होंने मुझे कहा कि मुझे अपना ज्ञान और अर्जन करना चाहिए उनको भी नमन। अच्छी बात यह है कि नाम बदल करके ‘बशीर खान’ कर दिया गया उन हज़ारों लोगों को धन्यवाद जिनके प्रयास से नाम बदल गया फ़िल्म एक माध्यम है इसे धर्म का चश्मा ना दे।”

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जिसपर विवाद के बादल छाए हुए हैं। हालांकि फ़िल्म के लिए कुछ अच्छी खबर भी है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सरकारों नें फ़िल्म को अपने यहां टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

JNU में रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए छात्रों नें सर्वर बंद किया था तभी धुलाई हुई है- एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन

Next Story

टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री नें किया CAA का समर्थन, बोले- सरकार नें सही सोचा होगा

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…