नदीम खान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर ऎसिड फेंका था ,फिल्म #छपाक मे नदीम खान को “राजेश” दिखाया गया है।क्यूँ ? इस ट्वीट को मुस्लिम समाज के विरोध में ना देखे यह बॉलीवुड की इन कलाकारों की कमी है why play with the facts when making a movie like this @PMOIndia @deepikapadukone
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 8, 2020
आगे उन्होंने यह भी बताया कि फ़िल्म में नाम को विरोध दर्ज कराने के बाद बदल दिया गया है। उन्होंने कहा “जिन्होंने मुझे सराहा उनको नमन जिन्होंने मुझे कहा कि मुझे अपना ज्ञान और अर्जन करना चाहिए उनको भी नमन। अच्छी बात यह है कि नाम बदल करके ‘बशीर खान’ कर दिया गया उन हज़ारों लोगों को धन्यवाद जिनके प्रयास से नाम बदल गया फ़िल्म एक माध्यम है इसे धर्म का चश्मा ना दे।”
जिन्होंने मुझे सराहा उनको नमन जिन्होंने मुझे कहा की मुझे अपना ज्ञान और अर्जन करना चाहिए उनको भी नमन।अच्छी बात यह है की नाम बदल करके ‘बशीर खान’ करदिया गया उन हज़ारों लोगों को धन्यवाद जिनके प्रयास से नाम बदल गया फ़िल्म एक माध्यम है इसे धर्मका चश्मा ना दे।जय हिंद ।
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 8, 2020
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जिसपर विवाद के बादल छाए हुए हैं। हालांकि फ़िल्म के लिए कुछ अच्छी खबर भी है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सरकारों नें फ़िल्म को अपने यहां टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]