असम के बाद त्रिपुरा में भी कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कांति ने दिया इस्तीफ़ा

अगरतला: पूर्वोत्तर में कांग्रेस के लिए एक और झटका लगा है, असम में सुष्मिता देव के बाद अब त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास ने इस्तीफा दे दिया है।

शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास ने पार्टी से इस्तीफा की घोषणा की। उनका मानना है कि पीसीसी व डीसीसी के फ्रंटल विभागों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

विश्वास ने अपने पोस्ट में लिखा, “टीपीसीसी अध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आपके सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से भी संन्यास ले लिया है।”

उन्होंने आगे लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के प्रति उनके समर्थन के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता। मैं अपने पेशे में लौट रहा हूं। जय हिन्द!” 

हफ्तेभर में पूर्वोत्तर में दूसरा झटका:

त्रिपुरा से पहले असम में 5 दिन पहले ही कांग्रेस को एक और झटका लगा जिसमें पार्टी की पूर्व महिला सांसद सुष्मिता देव ने इस्तीफा दे दिया था।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया और अपने ट्विटर बायो पर पार्टी की पूर्व नेत्री लिख दिया था। हालांकि अगले दिन ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असम में तालिबान के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट करने पर 3 मौलाना समेत 14 गिरफ्तार

Next Story

विश्व की पहली व भारत की स्वदेशी तौर पर विकसित DNA आधारित कोरोना वैक्सीन जाइकोव-D को आपातकालीन उपयोग को मंजूरी

Latest from नेतागिरी