अजितेश के पिता नें कबूली गलती, बोले- “मैं भी एक बाप हूँ, बेटे नें दोस्ती का विश्वासघात किया…!”

बरेली (UP) : युवक अजितेश के पिता नें अपने एक बयान में बोला कि मेरे बेटे नें एक दोस्ते के रिश्ते को विश्वासघात किया है |

जैसा कि अभी तक आपने उत्तरप्रदेश के बरेली विधायक राजेश मिश्रा की बेटी मीनाक्षी मिश्रा द्वारा एक 29 वर्षीय युवक अजितेश से भागकर शादी करने वाले केस में कई तरह की बातें ससुनी होगी | सोशल मीडिया से लेकर TV चैनलों में डिबेट चल रही है कि आखिर कितना और कौन सच है !

ऐसे में आजतक चैनल में एक इन्टरव्यू में लड़की से शादी करने वाले युवक अजितेश के पिता नें अपने बेटे की गलती को स्वीकारते हुए कबूला कि “मुझे नहीं पता था कि मेरे बेटे शादी कर ली है, मैं भी एक बाप हूँ और तकलीफ़ मुझे भी है | मेरे बेटे नें एक दोस्त के रिश्तों को विश्वासघात किया है जो इन्हें नहीं करना चाहिए | पर पता नहीं इन्होंने किन परिस्तिथियों में ऐसा किया |”

वहीं एक रिपोर्ट में जिस मंदिर में साक्षी और अजितेश नें बीते 4 जुलाई को शादी करने की बात कही थी उसी मंदिर के महंत नें कहा कि “दोनों जिस शादी के कार्ड की बात कर रहे हैं वो हमारे यहाँ का है ही नहीं और हमारे यहाँ कोई कार्ड जारी नहीं होता |”

फिलहाल इस केस में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन अंतिम सच किसी को नहीं पता हर घड़ी नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं |

विधायक राजेश मिश्र नें एक जो आरोप भागने वाले लड़के पर लगाया था कि उसकी पहले भोपाल की किसी लड़की से शगाई हो चुकी थी वो बात भी सच निकली और लड़के अजितेश नें ये बात इन्टरव्यू में कबूल ली और कहा कि हाँ मैंने ऐसा किया था जोकि साक्षी को भी पता था |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BJP सरकार नें ‘सवर्ण’ बोलने पर लगाया प्रतिबंध, SC आयोग नें दी थी सिफारिश !

Next Story

अजितेश का MLA के घर उठाना-बैठना था, पर सहानुभूति के लिए दलित एंगल जोड़ा: पत्रकार निशांत चतुर्वेदी

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…