अफ़सोस: सपा का अहीर रेजिमेंट बनाने का वादा, चंद्रशेखर ने की चमार रेजिमेंट की मांग

लखनऊ(ब्यूरो): सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट की मांग कर डाली है। पहले सवर्णो पर टैक्स फिर अहीर रेजिमेंट की बात से अखिलेश यादव देश को जातिय समीकरण में धकेलने का भरपूर प्रयास कर रहे है।

वही अखिलेश के अहीर रेजिमेंट की बात से तमतमाए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने चमार रेजिमेंट बनाये जाने की मांग कर डाली है।

Chamar Regiment Symbol

पहले से ही सपा बसपा के गठबंधन से नाराज चल रहे चंद्रशेखर ने एक बार फिर सपा की धज्जिया उधेड़ना का कार्य किया है।



चंद्रेशखर ने ट्वीट कर अखिलेश पर दो पांच करने का आरोप लगाया है, ट्वीट में भीम आर्मी संस्थापक ने लिखा की “अखिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परन्तु चमार रेजिमेंट को भूल गए,जबकि हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे है अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है”।


इसे के साथ उन्होंने आगे कहा की प्रमोशन में रिज़र्वेशन बिल पर भी अखिलेश ने अब तक जुबान नही खोली है।

आपको बता दे की चमार रेजिमेंट अंग्रेजो ने सर्वप्रथम 1943 में बनाई थी जिसने सिर्फ 3 साल लम्बा सफर ही तय किया था और 1946 में बंद भी कर दी गयी थी ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेजस्वी बोले ‘शेर का बेटा हूँ’, कपिल मिश्रा नें पूछा ‘शेर होते तो चारा क्यों खाते…?

Next Story

RJD मेनिफेस्टो: दलितों को निजी क्षेत्र, प्रोमोशन व जनसंख्या आधारित जैसे 3 तरह के आरक्षण का वादा

Latest from नेतागिरी