पाकिस्तान में टार्चर के बाद भी हाई है अभिनंदन का जोश बोले ‘जल्दी विमान उड़ाना है’

नईदिल्ली : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने वायुसेना के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वह बहुत जल्द विमान उड़ाना चाहते हैं| ”

वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से यहां एक सैनिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

वर्धमान ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह बहुत जल्द विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं।

बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान F-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गये थे। इस भीषण संघर्ष के दौरान उनके मिग -21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था।

सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की लगातार देखभाल व निगरानी कर रहा है | सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कोशिश रही है कि वह शीघ्र ही कॉकपिट में लौटें।’’

वह शुक्रवार को रात करीब पौने बारह बजे वायुसेना की उड़ान से राजधानी लौटे थे। उससे करीब ढाई घंटे पहले वह अटारी वाघा सीमा से भारत में पहुंचे थे।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में उत्पीड़न से गुजरने के बावजूद उनका जज्बा काफी ऊंचा है।

{Inputs: News Agency}

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित नेता व सांसद सावित्री फुले BJP को दलित विरोधी कहके कांग्रेस में हुईं शामिल

Next Story

बिहार: रैली में भाषण दे रहे थे नेता, शहीद को सम्मान देने में इकट्ठा गायब हो गए

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…