मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और मामला सामने आया है जिसमें कार्रवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना जिले के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में सरधना रोड स्थित लक्ष्मी नगर की है जहां गुरुवार को एक सगाई समारोह में नौशाद नाम का कारीगर रोटियों पर थूक लगा रहा था।
हालांकि समारोह में ही मौजूद कुछ युवकों ने नौशाद की इस करतूत का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
उधर शिकायत मिलने के बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी नौशाद निवासी कैथवाडा थाना रोहटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मेरठ पुलिस ने कहा कि थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मेडिकल थाना क्षेत्र में भी हो चुकी घटना
बता दें कि मेरठ जिले में ही यह पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले इसी साल 16 फरवरी को अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र का एक वीडियो आया था। जिसमें एक शादी समारोह में वीडियो में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने वाला व्यक्ति नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला डहर समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का नाम प्रकाश में आया था।
अभियुक्त नौशाद को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वीडियो में वायरल तंदूर पर रोटी बनाते समय का फोटो स्वयं का होना बताया था। बाद में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया था।