/

बलूचिस्तान में पिछले 2 दिनों में हुए 6 हमले, पाक सेना के 27 जवान ढेर

बलूचिस्तान: बलूचिस्तान में बीते कुछ दिनों से आज़ादी की लड़ाई में तेजी देखने को मिली है  हाल ही में पाक सेना पर हुए हमले में पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए थे। जिसके बाद बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग में तेजी देखने को मिली है। आपको बता दे कि अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच बलूचिस्तान में पाकिस्तान के अवैध कब्जे के जवाब में किये हमलो में 27 से अधिक जवान के मारे जाने की पुष्टि की गई है। वही सिर्फ पिछले 2 दिनों में ही 6 हमलो ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है।

आजादी की लड़ाई में शामिल United Baloch Army (UBA) ने 19 मई को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उन्होंने बलूचिस्तान के पीर-ग़ाइब इलाके में IED की मदद से पाक सेना के जत्थे को उड़ा दिया था. हमले में जा रहे वाहन के परखच्चे उड़ गए जिसे UBA ने तस्वीर जारी कर साझा किया।

Along with the statement, UBA has also released the photo of the vehicle wrecked in an attack

पाकिस्तान इन दिनों ईरान अफ़ग़ानिस्तान व बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हमलो से झूझ रहा है. वही पाकिस्तान ने इन हमलो में भारत का हाथ बताया है।

साथ ही बलूचिस्तान में ही स्थित केच जिले में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के स्नाइपर लडको ने पाकिस्तान आर्मी के दो जवानो को ढेर कर दिया। वही तुम्प अज़ीयन इलाके में किये हमले में एक पाक जवान मार दिया गया। साथ ही 8 मई को हुए एक अन्य हमले में पाक सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे।

कोरोना वायरस व आर्थिक मंदी से लड़ रहे पाकिस्तान को इस समय दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ा नुकसान बीते माह BRAS संगठन ने पाक आर्मी को पहुंचाया था जिसमे पाकिस्तान के 12 जवान मारे गए थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल नें की टिकटॉक पर बैन की माँग, सोशल मीडिया नें शुरू किया था विरोध !

Next Story

कोरोना वैक्सीन से भी ज्यादा जरूरी है यूनिफॉर्म सिविल कोड व जनसंख्या नियंत्रण कानून’- BJP नेता अश्विनी उपाध्याय

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…