बरेली: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए मकर संक्रांति से देशभर में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान शुरू है जिसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद कर रहा है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में कबाड़े का काम करने वाले एक बुजुर्ग ने श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान में लगी बहनों को दिन भर कबाड़ा बेच कर जो कमाया था, उसमें से 100 रुपये का समर्पण कर दिया।
जब संग्रहकर्ता ने वृद्ध से पूछा कि राम मंदिर बन रहा है आपको पता है तो जवाब में वृद्ध ने कहा कि हां पता है, बहुत खुशी है। जब उनसे पूछा गया कि कितना कमाया है तो बोले 150 कमाया है 100 रुपए दे दिया मंदिर के लिए। बाकी ऐसे ही गुजारा भत्ता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी भगवान के प्रति बहुत श्रद्धा है।
गोंडा में बच्ची ने गुल्लक की कमाई दी:
वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सुखद तस्वीर आई जहां कक्षा तीन में पढ़ने वाली कनिका ने एलकेजी से अभी तक अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी की राशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की।
कनिका ने अपने पैसे समर्पण कैंप गोंडा में जमा कराए। बच्ची ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए गुल्लक में पैसे आज तक जमा किए थे पर जब उन्हें पता चला कि भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है उन्होंने वो पैसे मंदिर के लिए जमा करा दिए।