मुस्लिम राष्ट्र बहरीन के प्रिंस नें मंदिर जाके जलाए दिए, देश की प्रगति के लिए भगवान से की प्रार्थना !

मनामा (बहरीन) : इस्लामिक देश के डिप्टी किंग नें हिंदू मंदिर में जाकर दीप जलाके दीवाली का जश्न मनाया व देश की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।
आपको बता दें कि बहरीन एक इस्लामिक राष्ट्र है जहां की लगभग 70% आबादी मुस्लिम बहुल है।

इस दिवाली पर बहरीन प्रिंस नें मंदिर जाकर इस जश्न में हिस्सा लिया। शेख ईसा बिन सलमान अल खलीफा, HRH सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा के पुत्र, डिप्टी किंग, बहरीन के क्राउन प्रिंस, 27 अक्टूबर 2019 को BAPS बहरीन सत्संग मंडल और पूज्य ब्रह्मविहारदास स्वामी को दिवाली की शुभकामनाएं देने गए।

Behrain Prince Celebrating Diwali
आपको बता दें कि बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्थान (BAPS), एक हिंदू धार्मिक और सामाजिक संगठन है। BAPS की स्थापना 5 जून 1907 को शास्त्री जी महाराज द्वारा की गई थी। जिसकी शाखाएँ दुनिया भर में फैली हुई हैं और यह संगठन दुनिया भर में धार्मिक कामों के ज़रिए विश्व में शांति, खुशहाली व मंगल जीवन बनाने के लिए काम करता है।
 
BAPS द्वारा आयोजित इस दीवाली कार्यक्रम में बहरीन प्रिंस नें मंदिर में दीवाली के पूजा पर ख़ुद अपने हाथों से दीप जलाए और पूजा में शामिल हुए।
BAPS 2019 Diwali Celebration with Mahant Swami Maharaj Gondal 93
इस दौरान प्रिंस नें उस समय को याद किया जब बहरीन के दिवंगत अमीर उनके दादा, प्रधान स्वामी महाराज से मिले थे और उनसे निवेदन किया था कि स्वामीश्री बहरीन को अपना घर बनाएं।
एचएच ईसा बिन सलमान अल खलीफा ने भी इसी तरह की भावनाओं को साझा किया।

उनकी महारानी अबू धाबी में बनने वाले हिंदू मंदिर के बारे में जानकर खुश थीं। ब्रह्मविहारदास स्वामी और प्रिंस ने बहरीन के विकास और समृद्धि के लिए, और दुनिया में अधिक सहिष्णुता के लिए इस शुभ दिवाली पर हार्दिक भावनाओं को साझा किया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

105 सीट वाली BJP जनरल छात्र जो 95% पाके भी एडमिशन नहीं पाता: BJP सपोर्टर का तंज

Next Story

‘आरक्षण मुक्त भारत’ के लिए जन अधिकार मोर्चा नें PM मोदी को लिखा ख़त !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…