दंगा भड़काने के कारण 16 माह जेल में रहे भीम आर्मी चीफ मोदी के ख़िलाफ़ लड़ेंगे चुनाव

नईदिल्ली : मई 2017 में यूपी के सहारनपुर में दंगा भड़काने के कारण जेल में डाले गए भीम सेना के प्रमुख नें बनारस से चुनाव लड़ने की घोषणा की है |

BSP संस्थापक काशीराम की जयंती पर बोले रावण :

पिछले कुछ दिनों से यूपी में एक नाम खूब चर्चा में है और ये नाम है भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ का | क्योंकि रावण नें बसपा के संस्थापक काशीराम की 85वीं जयंती पर घोषणा की है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ़ बनारस से चुनाव लड़ेंगे |

रावण नें कहा कि ” संविधान व दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं बनारस में मोदी को चुनौती देता हूँ, मैं विधायक-सांसद नहीं बनना चाहता | ”

आगे रावण नें कहा ” जैसे ही मोदी को पता चला कि हम उनको चुनौती देने वाले हैं उन्होंने इलाहाबाद में सफाईकर्मियों के पैर धोने शुरू कर दिए | ”

सहारनपुर दंगा में उछला था भीम सेना व रावण का नाम :

आपको बता दें कि ये वही चंद्रशेखर आजाद हैं जिनको मई 2017 में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में ठाकुरों व दलितों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दंगा भड़काने के आरोप में 16 महीने जेल में बंद कर दिया गया था |

हालांकि सितंबर 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से रावण को जमानत मिल गई थी | इसके अलावा रावण कई बार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं |

रावण नें सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि वो हर किसी दल को समर्थन देंगे जो दलितों के अधिकार के लिए भाजपा से लड़ेगी |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

DU रजिस्ट्रेशन : पहली बार SC-ST व OBC के अलावा गरीब सवर्णों को EWS आरक्षण

Next Story

शोक: गोवा CM पर्रिकर की मृत्यु, पहले CM जिन्होंने IIT से पढ़ाई की थी

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…