नामांकन को आए पूर्व विधायक के बेटे को SC-ST एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल, चुनावी रंजिश मे धुँआधार इस्तेमाल हो रहा एक्ट

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे आपसी रंजिश की गहमा गहमी जोर पकड़ने लगी है।

ऐसे ही एक प्रकरण में मुफ्फरपुर से आने वाले पूर्व विधायक गणेश यादव के पुत्र अभिषेक यादव को पुलिस ने एक पुराने एससी एसटी एक्ट के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अभिषेक यादव की गिरफ़्तारी उस वक़्त हुई जब वह औराई विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। अभिषेक यादव औराई विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर रहे है जिससे विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गयी है।

पुलिस के अनुसार अखिलेश यादव पर आरोप है कि उसने 1 नवंबर 2019 को औराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों से जातिसूचक शब्द बोलते हुए मारपीट की थी।

उन्हें पुलिस ने सोमवार को औराई सीट से निर्दलीय नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट कैंपस से गिरफ्तार किया है।

वहीं गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि औराई पीएचसी में एक्सपायरी दवा बरामद हुई थी। यह दवा एक बच्चे को दी गई थी।

उसी मामले में साजिश के तहत मेरे खिलाफ ये केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने इस केस को पूर्णतः फर्जी करार देते हुए इसे चुनावी साजिश करार दिया है।

वहीं विधानसभा के लोगो के अनुसार अखिलेश यादव बेहद लोकप्रिय प्रत्याशी है जिस कारण उनकी पुराने एससी एसटी एक्ट में गिरफ़्तारी कराई गयी है ताकि वह चुनाव में सक्रियता से प्रचार प्रसार न कर पाए।


Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts
Previous Story

पैगंबर का कार्टून दिखाने वाले टीचर की हत्या के बाद फ्रांस 231 इस्लामिक कट्टरपंथियों का करेगा देश निकाला

Next Story

हैदराबाद में हिंदू लड़की की प्रेमी व भाई ने की हत्या, शादी को लेकर हुआ था विवाद

Latest from नेतागिरी