जमुई में 2 लाख देकर दलित युवक बना फर्जी IPS, गांव में बांटी मिठाई, पुलिस ने चौक से किया गिरफ्तार

पटना: बिहार के जमुई जिले में एक युवक 2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बन गया और वर्दी पहनकर पूरे गांव में घूमता रहा। पुलिस को जब इस पर शक हुआ, तो पूछताछ में उसकी सच्चाई सामने आई। युवक की पहचान 18 वर्षीय मिथलेश मांझी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नकली पिस्टल और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

वर्दी पहनकर गांव में घूमने लगा

मिथलेश मांझी लखीसराय जिले का रहने वाला है और बीते कुछ दिनों से जमुई के ताजपुर में अपने ननिहाल आया हुआ था। गुरुवार को वह पुलिस की वर्दी पहनकर अपने गांव गोवर्धन बीघा धीरा पहुंचा। गांव वालों ने उसे IPS अधिकारी समझकर बधाई दी, लेकिन कुछ लोगों को शक हुआ कि आखिर वह अचानक IPS कैसे बन गया। मिथलेश की मां पिंकी देवी ने बताया कि उनके बेटे ने वर्दी पहनकर पूरे गांव में यह दावा किया कि वह IPS बन गया है, और इसी खुशी में पूरे गांव में घूमा।

सिकंदरा चौक पर पुलिस ने पकड़ा

शुक्रवार की सुबह मिथलेश मांझी IPS की वर्दी पहनकर बाइक से सिकंदरा थाना इलाके के चौक पर खड़ा था। वहां से गुजर रही पुलिस टीम को जब इस पर शक हुआ, तो उन्होंने मिथलेश से पूछताछ की। मिथलेश ने खुद को IPS अधिकारी बताया, लेकिन जब पुलिस ने उसकी ड्यूटी के बारे में पूछा, तो वह कुछ नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई और गहन जांच की गई, जिसमें उसकी फर्जीवाड़े की पोल खुल गई।

2 लाख रुपये देकर ‘IPS’ बना

मिथलेश ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात खैरा थाना इलाके के मनोज सिंह से हुई थी। मनोज ने उसे 2 लाख रुपये में पुलिस वाला बनाने का झांसा दिया था। मिथलेश ने 4 अगस्त को 2 लाख रुपये देकर वर्दी और नकली पिस्टल हासिल की। मनोज ने उसे यह भी कहा था कि पिस्टल को संभालकर रखना, क्योंकि गोली चलने पर किसी की मौत भी हो सकती है। वर्दी मिलने के बाद मिथलेश ने गांव में खुद को IPS बताना शुरू कर दिया।मिथलेश मांझी की मां पिंकी देवी ने बताया कि उनका बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है और उसकी शादी चार महीने पहले जमुई के खैरा प्रखंड के दाबिल गांव में हुई थी। मिथलेश पिछले दो दिनों से अपने ननिहाल में था और अचानक वर्दी पहनकर गांव में आया था। वह अपने नाना-नानी से मिलने आया था और अचानक इस तरह से पुलिस की वर्दी पहनकर गांव वालों को चौंका दिया।

मामले की छानबीन जारी

जमुई के सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि युवक को पुलिस वर्दी में सिकंदरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ हो रही है। फिलहाल पुलिस ने फर्जीवाड़े से संबंधित सभी दस्तावेजों और नकली पिस्टल को बरामद कर लिया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तिरुपति प्रसाद में ‘अपवित्रता’ पर शंकराचार्य का फूटा गुस्सा: ‘आस्था से खिलवाड़, हत्या से भी बड़ा अपराध!’

Latest from Bihar