तनखैया एंकरों द्वारा लैला-मजनू की TRP वाली ख़बरों से बढ़ेंगी भ्रूण हत्याएं: BJP नेता प्रतिपक्ष, भार्गव

भोपाल (MP) : मीडिया पर भड़कते हुए BJP नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश नें कहा कि इन समाज विरोधी लैला-मजनू की ख़बरों से अचानक भ्रूण हत्याएं बढ़ेंगी |

बरेली विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की विवादित लव स्टोरी को प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया चैनलों द्वारा दिखाए जाने से मध्यप्रदेश में BJP के कद्दावर नेता व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नें कड़ी नाराजगी जताई है |

उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा कि “सोशल मीडिया और कथित राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके तनखैया एंकरों द्वारा अपनी TRP बढ़ाने और रुपया कमाने की लालसा से एक आधुनिक लैला-मजनू को लेकर उनके दुःखी पिता और परिवार का मजाक बनाया जा रहा है। जिसे लोग आंनद से देख रहे है ।”

इसके आगे बोले कि “मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी TRP बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं। उनके इस कृत्य से अब यह बात तय है कि देश मे पिछले एक दशक से चल रहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की योजना एवं राष्ट्रीय अभियान 50 वर्ष पीछे चला जायेगा।
मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी तथा महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमे अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा
नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा |”
LEADER OF OPP. (MP): GOPAL BHARGAV
“धन्य है ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर ।
अब TV और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहें हैं। समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा ।

देश के एक आम नागरिक के रूप में यह मेरे निजी विचार हैं। अनेक व्यक्ति या समाचार माध्यम इससे असहमत भी हो सकते हैं, जोकि स्वाभाविक है। यदि उनको मेरे इन विचारों से कष्ट पहुँचा हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करें ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

परीक्षा-भर्तियों में गरीब सवर्णों को भी उम्र सीमा में छूट देगी मोदी सरकार..!

Next Story

दलित व्यक्ति से शादी करके जाति बदलने पर भी नहीं मिल सकता आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…