शिवपुरी: ब्राह्मण समाज और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले नेता प्रीतम लोधी को बीजेपी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाएं जाने पर प्रदेश भर के ब्राह्मणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम कांत शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पुर्नविचार कर प्रीतम लोधी को हटाएं जाने की मांग की गई हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) के जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम कांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज और ब्राह्मणों पर अनर्गल टिप्पणी करके प्रीतम लोधी ने अपनी घटिया और छोटी सोच का परिचय दिया था। इसके परिणामस्वरूप जाति विशेष के भ्रमित लोगों द्वारा ब्राह्मणों के साथ मारपीट और अत्याचार जैसी कई घटनाएं भी सामने आई थी, जिससे आपसी और सामाजिक सद्भाव भी बिगड़ा था। ऐसे व्यक्ति को भाजपा द्वारा पिछोर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाएं पर प्रदेश भर के ब्राह्मणों में रोष व्याप्त हैं।
उन्होंने आगे बताया कि पिछोर विधानसभा प्रत्याशी बदले जाने की मांग को लेकर बीते दिन ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग चिंताहरण मंदिर पर एकत्रित हुए, जहां इस संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद सभी लोग रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को सौंप कर भारी विरोध दर्ज कराया हैं।
निष्कासन मात्र दिखावा साबित हुआ
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बीते दिनों अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने ब्राह्मण का अपमान करने वाले गालीबाज नेता प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। इसके बाद आक्रोशित लोगों का मानना है कि पार्टी से छ: साल का निष्कासन बीजेपी का एक मात्र छलावा और सोची समझी चुनावी रणनीति थी।
“Neo Politico” is a collective of independent journalists endeavoring to unveil what the mainstream media conceals. Our growth and sustenance heavily rely on the support of our readers. Kindly assist us in upholding our independent journalism, as it also aids in liberating our reporting from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm/Phonepe: 8800454121