छतरपुर- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में होली के दिन प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले एक ब्राह्मण युवक हरिओम शुक्ला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि सभी आरोपियों ने मृतक को योजनाबद्ध तरीके से फोन कर होली खेलने बुलाया और फिर गले लगाकर पीछे से सिर व कनपटी पर गोलियां दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश यादव सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
फोन कर बुलाया और मार दी गोली
बता दे कि पूरा मामला छतरपुर जिले के महोबा रोड एरिया का बताया जा रहा है, जहां मृतक के भाई दीपक शुक्ला ने बताया कि उसका भाई हरिओम शुक्ला प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। लेकिन होली वाले दिन आरोपी अभिषेक परिहार, आकाश यादव और रासू राजा ने उसके भाई को फोन कर होली खेलने के बहाने होली मिलन समारोह में बुलाया और फिर गले लगाकर आरोपी आकाश यादव ने पीछे से सिर व कनपटी पर गोली मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उसके घर पर गोली से हमला किया गया था, लेकिन आरोपी भाजपा का नेता होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था। दीपक ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए बताया कि अगर पुलिस ने समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई की होती तो आज उसके भाई की ये हालत नहीं होती।
मृतक हरिओम शुक्ला के ड्राइवर प्रशांत कुशवाहा ने बताया तीन महीने पहले भी हरिओम पर गोली से हमला किया गया था, लेकिन वह बच गए थे। सोमवार करीब दोपहर 12 बजे आरोपी आकाश, अभिषेक और रासू ने फोन कर होली मिलन समारोह के लिए बुलाया था, जहां आरोपियों ने उसे गोली मार दी। प्रशांत ने बताया कि मृतक हरिओम की आरोपियों से पहले अच्छी दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय पहले जमीनी विवाद के कारण दोनों में अनबन चल रहीं थी।
वहीं डाॅक्टरों ने सोमवार रात 8 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, जहां आज महाराजपुर थाना क्षेत्र के खैरी गाँव में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.