सहारनपुर में खम्बों पर लिखा “ब्राह्मण कौम विदेशी है इनका डीएनए युरेषी है”

उत्तर प्रदेश(सहारनपुर) : जातिवाद का जहर युवाओं में घोलने का श्रेय अगर हमारे नेताओ को दे तो शायद उसे लेने में एकबार को उन्हें भी कोई परहेज ना हो।

दरअसल सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के विरोध में एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जिसमे ब्राह्मणों को यहूदी बताया जा रहा है। भीम आर्मी के गाँव से प्रख्यात सहारनपुर में जगह जगह लोगो ने खम्बों, दीवारों और पोस्टर्स पर कई ऐसे वाक्य लिखवा रखे है जिसे पढ़ कर नए दंगो को जन्म  मिल सकता है।

गाँव के एक ऐसे ही खम्बे कि फोटो हमें प्राप्त हुई जिसमे लिखा था की “ब्राह्मण कौम विदेशी है इनका डीएनए युरेषी है”। स्थानीय लोगो से पता करने पर मालूम पड़ा की यह सब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ की ओर से चलाई जा रही मुहीम है जिसमे अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को मूल निवासी व ब्राह्मणों को विदेशी बताया जा रहा है।

इंटरनेट छानने पर हमने पाया की भीम आर्मी के कई सम्मेलनों में बाकायदा पोस्टर छपवा कर इसको प्रचारित किया जाता आया है। बहुजन क्रांति दल, बहुजन जनता और ना जाने कितने ही दल है जो इस मुहीम को फ़ैलाने में इनकी मदद कर रहे है।

अधिक पड़ताल करने पर हमने पाया की कई न्यूज़ वेबसाइट पोर्टल के जरिये भी यह खबर ऐसे प्रचारित कि जा रही है जैसे मानो पूरी पूरी कि खबर सच है जिसके लिए बेनाम वैज्ञानिको के बे सिर पैर के फैक्ट्स पेश करके लोगो तक पहुंचाया जाता है।

साथ साथ इनकी साइबर सेल भी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है जिन्होंने कई ग्रुप्स बनाये हुए है जिसमे लोगो को जोड़ कर, ग्रुप्स के माध्यम से अपना प्रोपेगंडा लोगो तक फैलाते है।

ऐसे ही कई ग्रुप्स जो इन संगठनों कि ओर से बनाये गए है इस वक़्त काफी सक्रियता से फेसबुक पर कार्य कर रहे है जिनमे लाखो यूजर्स को जोड़ा गया है व अपने तर्कों से उन्हें प्रभावित करने कि लाख कोशिशे करी जाती है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

20 नवंबर से एससी-एसटी एक्ट पर दोबारा सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Next Story

कार्य स्थल पर यौन शोषण : राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स जीओएम का गठन

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…