भगवद्गीता की शपथ लेने वाले ब्रिटिश सांसद को मोदी सरकार नें पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित !

हैरो ईस्ट (UK) : भगवद्गीता की शपथ लेने वाले UK सांसद को मोदी सरकार ने प्रतिष्ठित पदम् पुरस्कार से सम्मानित किया है।

राष्ट्रपति द्वारा 25 जनवरी को देश के प्रतिष्ठित पदम् पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस बार कुल 141 पदम् पुरस्कारों घोषित किए गए हैं जिसमें 7 पदम् विभूषण, 16 पदम् भूषण व 118 पदम् श्री पुरस्कार शामिल हैं। विज्ञान, कला, राजनीति, खेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलने वाले पदम् पुरस्कारों में 33 महिलाएं व 18 NRI (विदेशी मूल) हैं।

33 विदेेशी नागरिकों में से भारत का 4 वां सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री ब्रिटिश पार्ट्टी् कंजर्वेटिव के सांसद बॉब ब्लैकमैन को दिया गया है। ब्लैकमैन को ये पुुरस्कार सार्वजनिक मामलों की श्रेणी में मिला है, बाब  ब्लैकमैन हैरो ईस्ट से प्रधानमंत्री बोरिस जानशन की सत्ताधारी पार्टी कंजरवेटिव से सांसद हैं।

ब्रिटिश सांसद हमेशा ब्रिटिश संसद से लेकर हरेक विदेशी मंचों पर भारत के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने ब्रिटेन में भारत के सच्चे मित्र के रूप में जो निर्वासित कश्मीरी पंडित हैं हमेशा उनका समर्थन करते हैं। इसके अलावा ब्लैकमैन अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित आतंक को उजागर करते रहते हैं।

वहीं भारतीयों को उन्होंने तब चकित किया था जब ब्रिटिश सरकार में सांसद चुनकर आए तो संसद में हाल ही में भागवत गीता की शपथ ली थी। अब भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को पद्मश्री भारत के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार बॉब ब्लैकमैन को देशभर में बधाई मिल रही है।

इस अवसर पर खुद बॉब ब्लैकमैन नें पुरस्कार पर आभार व्यक्त करते हुए कहा “राष्ट्रपति द्वारा विनम्रता और प्रसन्नता के साथ पद्म श्री को सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार UK में पूरे भारतीय समुदाय के लिए है।”

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कभी नहीं मिली थी बेटे की लाश, अब 5 हज़ार लावारिस लाशों के दाह संस्कार ख़ातिर पद्म श्री पुरस्कार !

Next Story

‘शर्जील जिन्ना बनना चाहता है पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे, अब बाप है’- परेश रावल नें किया ट्वीट

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…