पिछले 15 सालो में भारत बंद के दौरान दलितों पर दर्ज हुए सभी केस वापस लेगी कांग्रेस सरकार

मध्यप्रदेश (भोपाल) : मायावती द्वारा दिए गए एक महीने के अल्टीमेटम के पहले दिन ही झुकते हुए कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में दलितों पर 2 अप्रैल के दौरान दर्ज किये केस को वापस लेने का फैसला लिया है।

बसपा ने कल ही एक अधिसूचना जारी कर कहा था की अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश व राजस्थान में दलितों पर से 2 अप्रैल को किये गए भारत बंद में दर्ज केस वापस नहीं लेगी तो बसपा अपना समर्थन खींच लेगी।



न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए बयान में मध्य प्रदेश सरकार में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है की “सरकार 2 अगस्त को दर्ज हुए सभी केस वापस लेगी और पिछले 15 सालो में बीजेपी सरकार द्वारा दर्ज इस तरह के सभी केस भी वापस ले लेगी”।


सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार कांग्रेस राजस्थान में भी यही फैसले ले सकती है जिससे उसे मायावती का साथ और दलितों के वोट आगामी चुनावो में लाभ दिला सकते है।

क्या था मामला
दरअसल एससी एसटी एक्ट को लेकर दलितों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कई जगह हिंसक प्रदर्शन किये थे जिसको लेकर प्रसाशन ने कई लोगो पर केस दर्ज किये थे।

जरूर पढ़े : भारत बंद में दलितों पर किये मुक़दमे कांग्रेस ले वापस, वर्ना खींच लेंगे समर्थन – मायावती



दलितों पर दर्ज मुकदमो को वापस लेने की वकालत कई बार भीम आर्मी और मायावती खुद कर चुकी थी जिसके बाद चुनावी मौसम की सुगबुगाहट में यह फैसला लेना काफी कुछ अपने आप में झलका देता है।

अब हमें और आपको यह सोचना होगा की क्या वोट के लाभ को देखते हुए ऐसे कदम उठाये जाने चाहिए जिससे हिंसक प्रदर्शन करने वालो के ऊपर से केस वापस ले लिए जाये? इससे उन शरारती तत्वों का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा जो इन गतिविधियों में लिप्त रहकर आपसी भाई चारे को चोट करने का प्रयास करते है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक साल में कमाते है करीब 7 करोड़

Next Story

क्या वर्जिन के साथ संबंध बनाने से एड्स नहीं फैलता ?

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…