भारतीय बटालियन में SC-ST को मिलेगी अब योग्यता में छूट

त्रिपुरा(अगरतला) : भारत सरकार और त्रिपुरा सरकार ने मिलकर त्रिपुरा राज्य राइफल्स में एससी एसटी को योग्यता मामले में छूट दी है।

त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के समक्ष यह बात रखी।

बिप्लब देव ने बताया कि गृह मंत्रालय से उन्हें आज ही छूट सम्बंधित पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे अनुसूचित जाति व जनजाति से आने वाले लोगो को न्यूनतम पैमाना दसवीं पास से आठवीं पास कर दिया है वही अन्य वर्गो से आने वाले अभियर्थियों को किसी भी प्रकार कि छूट नहीं दी है।

छूट देने के पीछे का कारण सरकार की तरफ से यह दिया गया है की अनुसूचित जाति व जनजाति से आने वाले अभियर्थियों को सबसे अधिक दिक्कत न्यूनतम योग्यता में आती है इसलिए सरकार ने दसवीं पास की योग्यता को आठवीं पर सिमित कर दिया है।

साथ ही बिप्लब देव ने बताया की दो इंडियन बटालियन में कुल 2014 युवाओ को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में भर्ती किया जायेगा ।

आपको बता दे की इससे पहले सबके लिए पुरे भारत में एक सामान योग्यता का प्रावधान जिसमे अब बदलाव लाया जायेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रावी नदी पर बनाएंगे 3 बाँध, पाक को बूँद-बूँद के लिए देंगे तरसा : गडकरी

Next Story

गौरी लंकेश केस: RSS पर आरोपों से कोर्ट का राहुल गांधी व येचुरी के ख़िलाफ़ मानहानि…

Latest from नेतागिरी