छत्तीसगढ़: कर्वधा के बाद रायपुर में मंदिर ध्वज उखाड़ने का आरोप, 10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ भगवा ध्वज विवाद थमा ही न था कि, अब प्रदेश की राजधानी रायपुर में मंदिर ध्वज का अपमान करने का आरोप भाजपा ने लगाया है।

मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है जहां आरोप लगाया गया कि संतोषी नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के सामने पहुंची भीड़ ने नारेबाजी करते हुए मंदिर ध्वज उखाड़ कर फेंक दिया गया।

वही थाना टिकरापारा थाने में दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई हैं। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से दर्जनों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

उधर ध्वजा के अपमान को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने थाना टिकरापारा के बाहर प्रदर्शन किया।

मंदिर ध्वज को फिर से लगाया गया

संतोषी नगर स्थित मंदिर ध्वज के अपमान को गलत बताते हुए आज बीजेपी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंदिर के नये ध्वज को लगाया।

अमित ने कहा कि कोई भी गलतफहमी न पाले, अब जमाना बदल चुका है और आज का हिन्दू जवाब देना जानता हैं।

यदि भगवा ध्वज का अपमान होगा तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी- विष्णुदेव साय

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सीधे चेतावनी देते हुए कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर के टिकरापारा में भगवा ध्वज के अपमान, ध्वज उखाड़े जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सल्तनत और खुद को सुल्तान समझने वाले भूपेश बघेल समझ लें, यदि भगवान श्री राम के ननिहाल में भगवा ध्वज का अपमान हुआ तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के आते ही छत्तीसगढ़ में लगातार भगवा ध्वज का अपमान किया जा रहा है? शांति का टापू प्रभु राम के आदर्शों को मानने वाले प्रदेश में भगवा ध्वज का अपमान कांग्रेस के आते ही क्यों हो रहा हैं?

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजधानी रायपुर में भगवा ध्वज का अपमान करने वाले सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं साथ ही कवर्धा मामले की न्यायिक जांच कर कवर्धा का न्याय कर जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने यह भी आरोप लगाया कि कवर्धा मामले में भेदभावपूर्ण रवैय्या ही राजधानी सहित अन्य स्थानों में भगवा ध्वज के अपमान को प्रोत्साहित कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं चिंता का विषय है और यदि प्रदेश सरकार का यही रवैय्या रहा तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।

रायपुर पुलिस का कार्रवाही का दावा

वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रायपुर पुलिस ने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना टिकरापारा में धारा 295, 295क, 147 भादवि के तहत FIR दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: गृहमंत्री की सभा में मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे, मौलाना बोले- इस्लाम में इस सब की जगह नहीं

Next Story

पाकिस्तान: भरी बाजार में महिलाओं के उतारे कपड़े, नग्न करके डंडों से पीटा, फिर बनाया वीडियो

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…