रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाने को लेकर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने आदिवासियों को ‘अंगूठाछाप’ बताकर विवादित बयान दे दिया है।
बीते दिनों हुए सड़क हादसे को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह छत्तीसगढ़ के पत्रकारों पर भड़क गए। विधायक ने खीझ निकालते हुए कहा कि पत्रकार दिमागी हालत ठीक करके सवाल पूछें, सरगुजा के अंगूठे छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न ना पूछें।
उन्होंने कहा “आप पत्रकार हैं, आप शिक्षित हैं। ‘अंगूठा छाप आदिवासियों’ जैसे सवाल पूछना सही नहीं है … अपनी मानसिक स्थिति को ठीक कराएं और फिर सवाल पूछें।”
विधायक ने ये बयान स्वास्थ्य मंत्री टीएस के खिलाफ हत्या के आरोपों के बाद माफी मांगने के सवाल पर दिया है।
वहीं आदिवासियों को अंगूठा छाप बताने पर भाजपा ने इसे कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा बनाया। इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश मूणत ने वीडियो बयान साझा करते हुए कहा “कांग्रेस विधायक ही ऐसा कह सकते हैं। विधायक जी आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शर्मसार करने वाला बयान देते हैं और फिर यह भी कह देते हैं कि आदिवासी अनपढ़ अंगूठा छाप है। शर्मनाक जी।”
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद हमले का आरोप उन्होंने मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए थे। हालांकि इस मामले में बृहस्पत सिंह ने सदन में टीएस सिंहदेव से माफी मांग ली थी। और ये बात उन्होंने पत्रकारों को भी कही।