कराँची: अल्पसंख्यक वर्ग के 8वीं की छात्रा का अपहरण, ज़बरन कराया धर्मांतरण व निक़ाह !

कराँची (Pak): 14 वर्षीय अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की को अगवा कर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया और बाद में उसके अपहरणकर्ता से शादी कर दी गई।

जिस नागरिकता क़ानून पर भारत में बवाल मचा हुआ है उसी से जुड़ी एक ख़बर पाकिस्तान से आ गई। पाकिस्तान के कराँची की 14 वर्षीय स्कूली बच्ची हुमा युनुस का अपहरण करके ज़बरन इस्लाम कबूल करवाया गया और बाद में अपहरणकर्ता अब्दुल जब्बार से शादी करवा दी गई।

हुमा करांची की सेंट सियोमन गुलशन हाई स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थीं । रिपोर्ट के मुताबिक हुमा को अपहरण करके करांची के डेरा गाज़ी खान ले जाया गया बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके निक़ाह के कागजात उसके माता-पिता को भेज दिए गए।

Huma Younos Class 8 Karachi Christian Girl victim of Forced Conversion

ज़बरन धर्म परिवर्तन पर एक अदालत की सुनवाई के बाद हुमा की मां नगीना यूनास ने दुख भरे स्वर में पूछा, “क्या ईसाई माताओं को अपनी बेटियों को मार देना चाहिए, अगर पाकिस्तान में धर्मांतरण और अपहरण ही उनकी किस्मत है ?”

अब हुमा की मां मदद के लिए पीएम इमरान खान, बिलावल भुट्टो और सेना प्रमुख के पास जाना चाहती हैं। पीड़ित परिवार के वकील तब्बसुम यूसुफ के माध्यम से दिए गए वीडियो बयान में हुमा माँ नें ज़बरन धर्म परिवर्तन पर कई गम्भीर सवाल उठाए।

Huma’s Family, Karachi Pakistan

पीड़िता की माँ नें बताया कि “हुमा की शादी के कॉर्ड में उसकी उम्र 18 साल दिखाई गई है लेकिन वह 14 साल की बच्ची है। मेरी शादी के 15 साल हुए हैं तो वह 18 साल की कैसे हो सकती है ? मेरी शादी 2004 में हुई।”

14 Yr old class 8 Karachi Girl Huma Younus, Abducted, Forcibly Converted to Islam (School ID Card)

आगे उन्होंने बताया कि “अपहरणकर्ता धमकी दे रहा है कि अपनी पूरी बिरादरी इकट्ठा कर लो फिर भी हमारा कुछ नहीं कर सकते ! क्या पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो हमारा कुछ नहीं हो सकता, क्या पैदा होते ही हैं हम अपनी बच्चियों को मार दे ? क्या हम ऐसे ही है बच्चियों को गला घोटकर मार दे ? ऐसे में वो आएंगे और हमारी बच्चियों को ले जाएंगे और हम कुछ नहीं कर सकते कर पाएंगे ?”

अंत में उनका कहना था कि “हमने पहली बार तो जिला अदालत देखी है और पता नहीं वो कैसे कह रहे हैं कि बच्ची की मर्जी से शादी की है ?”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सरकार ने एंग्लो इंडियन का आरक्षण समाप्त किया, लोग बोले आगे SC-ST की बारी

Next Story

CAB के समर्थन में उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- भारतीय संस्कृति के अनुरूप नागरिकता बिल

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…