चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में पढ़ाया जाएगा CM योगी की ‘हठयोग साधना’ व रामदेव की ‘योग साधना’

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव अब मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के हवाले से विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यह छात्रों को उनकी “प्राचीन सांस्कृतिक विरासत” और इस विरासत के वास्तुकारों के बारे में सिखाने के उनके प्रयास का हिस्सा है। 

योगी आदित्यनाथ की ‘हठयोग का स्वरूप वा साधना’ और रामदेव की ‘योग साधना व योग चिकित्सा रहस्य’ प्रथम वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर के स्नातक दर्शन पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे।  उन्होंने कहा कि इसे अन्य पाठ्यक्रमों के साथ-साथ छात्रों द्वारा एक वैकल्पिक विषय के रूप में भी लिया जा सकता है।

विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रो वाई. विमला ने कहा, “दर्शनशास्त्र पर अध्ययन बोर्ड ने तय किया है कि योगी आदित्यनाथ और रामदेव के कार्यों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।”

राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सिफारिश की गई थी। राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को अनुशंसित दर्शन पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम संरचना में कहा गया है, “इस पाठ्यक्रम के अध्ययन और अभ्यास से तनाव मुक्त और सहज जीवन, चेतना का विस्तार, तंत्रिका तंत्र का नियमन आदि प्राप्त होगा।” 

नई शिक्षा नीति के तहत, यूजीसी एक नया पाठ्यक्रम लेकर आया है जो विश्वविद्यालयों को यह तय करने की अनुमति देता है कि प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम का 30 प्रतिशत क्या है। यह 30 प्रतिशत क्षेत्रीय प्रासंगिकता को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

दो पुस्तकों को सात सुझाए गए पाठों की सूची से चुना गया है, अन्य ‘घेरंदा संहिता’, ‘पतंजलि योग सूत्र’, स्वामी सत्यानंद सरस्वती की एक पुस्तक और परमहंस योगानंद द्वारा दो पुस्तकें हैं। 

प्रो विमला ने कहा, “नई शिक्षा नीति की अवधारणा यह है कि छात्रों को पहले उनकी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया जाना चाहिए और इस विरासत के वास्तुकारों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, जब वनस्पति विज्ञान की बात आती है, तो हमें छात्रों को प्राचीन के बारे में सिखाने की आवश्यकता होती है। ऋषि जिन्होंने आयुर्वेद का विकास किया और इसके विकास की प्रक्रिया में योगदान दिया।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किशोर पुजारी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने पहले बताया आत्महत्या, पोस्टमार्टम में पुष्टि नहीं, होगा दोबारा पोस्टमार्टम

Next Story

BJP MLC का कथित ऑडियो ‘ब्राह्मण एक बीमारी है’ हुआ वायरल, कहा- जिसने लायक बनाया उससे बड़ा नहीं हो सकता

Latest from हरे कृष्णा