भारत में अरब देशो की मदद से जलजला लाने वाले ‘ज़राफुल इस्लाम’ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: अरब देशो से भारत की शिकायत करने को लेकर दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन ज़राफुल इस्लाम खान द्वारा किये गए फेसबुक पोस्ट विवाद पर दर्ज हुई FIR पर कार्यवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने ज़राफुल इस्लाम के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वसंतकुंज के रहने वाले डॉ कौशल कांत ने ज़राफुल इस्लाम के खिलाफ यह तहरीर दाखिल करी थी।

दरअसल फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जराफुल इस्लाम ने बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए मुस्लिम पर हो रहे अत्याचारो को लेकर अरब देशो से शिकायत करने की धमकी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा था कि “जिस दिन मुसलमानों ने तय कर लिया कि वह असहिष्णु हिन्दुओ की शिकायत अरब देशो से कर देंगे उस दिन भारत में जलजला आ जायेगा”

आगे इस्लाम खान ने लिखा कि “असहिष्णु लोग भूल गए है कि भारतीय मुसलमान इस्लाम के प्रति अपने कार्यो से अरब देशो की आँखों में एक विशेष स्थान रखते है”

जफ़र इस्लाम की इस पोस्ट के बाद विवादों की बरसात हो गई। दिन भर मीडिया चैनलों व राजनितिक गलियारों में जराफुल इस्लाम के इस कृत्य की भर्तसना की गई। इसी कड़ी में AIIMS रेजिडेंस डॉक्टर्स एसोसिएशन में तीन बार रहे जनरल सेक्रेट्री व यूथ फॉर एक्वाल्टी के अध्यक्ष डॉ कौशल कांत जी ने ज़राफुल इस्लाम के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर दिल्ली पुलिस वसंत कुञ्ज थाने में तहरीर दाखिल करी थी। डॉ कौशल ने हमें फ़ोन पर बताया कि सरकार को तत्काल प्रभाव से ज़राफुल इस्लाम को उनके पद से बर्खास्त करना चाहिए। वही इस्लाम द्वारा बचाव में जारी किये गए बयान पर डॉ कौशल ने इसे ड्रामा करार देते हुए कहा कि “संवैधानिक पद पर बैठे लोग ऐसे देश के खिलाफ बाहरी देशो से शिकायत की बाते कर ही कैसे सकते है”।  

आपको बता दे कि इससे पहले भी डॉ कौशल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली में 17000 पेड़ो को कटने से बचाया था वही एससी एसटी एक्ट को भी डॉ कौशल कांत सर्वोच्च न्यायलय में चुनौती दे चुके है।



वहीं बीते दिन से ही भाजपा दिल्ली सरकार से ज़राफुल को उनकी संवैधानिक पद से हटाने की मांग कर रही है तो दूसरी ओर बढे विवाद के बाद ज़राफुल इस्लाम द्वारा सफाई में एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि ‘मैंने सिर्फ देश में घटित दुखद घटनाक्रम पर रोशनी डालते हुए पोस्ट लिखी थी। मैंने कभी अरब देशो से इसकी शिकायत नहीं की है न ही आगे करूँगा’

Fun Fact: This media house is being propelled by the Students of University of Delhi!!!

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PM मोदी को अनफॉलो करने पर वाइट हाउस ने दिया दिलचस्प जवाब, पढ़ कर कलेजे को ठंडक पड़ेगी

Next Story

लव कुश के ‘सीता कुल्हाड़ी लेके लकडिया काटती,करम लिखे को पर काट न पाती’ सुन रोया पूरा भारत

Latest from नेतागिरी