कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बताने वाले पुलित्ज़र विजेताओं को राहुल गांधी ने दे दी बधाई, भड़के लोग

नई दिल्ली : कश्मीर को भारत द्वारा जबरन कब्जा बताने वाले पुरस्कार विजेताओं को राहुल गांधी ने बधाई दी है, भाजपा ने आरोप लगाया है।

राहुल गांधी द्वारा पुलित्जर पुरस्कार जीतने के लिए जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो जर्नलिस्टों को बधाई देने के बाद विवाद खड़ा हो गया। लोग राहुल गांधी पर भड़क गए और उनके खिलाफ एन्टी नेशनल राहुल गांधी ट्रेंड चलाने लगे। वहीं भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला किया और पूछा कि क्या विपक्षी दल घाटी को भारत का एक अभिन्न अंग मानते हैं या नहीं।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बधाई देने पर कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल पूछा कि “आज तीन फोटोग्राफर को पुलिट्सर अवार्ड मिला। यह अवार्ड कहता है कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। भारत ने जबरन कश्मीर को अपने क़ब्ज़े में रखा है। राहुल गांधी ने तीनों तथाकथित पत्रकारों को बधाई दी है। सोनिया जी को स्पष्ट करना होगा कि कश्मीर को कांग्रेस क्या सोचती है ?”

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था, “जम्मू-कश्मीर में जीवन की शक्तिशाली छवियों के लिए पुलजितर पुरस्कार जीतने के लिए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट्स डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई। हम सब आप पर गर्व करें।”

भाजपा नेता ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो उन्होंने कहा कि “श्री राहुल गांधी जी, आज आपने Pulitzer अवार्ड के लिए धर जी को बधाई दी है। अवार्ड पाए एक फ़ोटो नीचे है पाकिस्तान के झंडे ! फ़ोटो कैप्शन में लिखा है- इंडियन ऑक्युपाईड कश्मीर, क्या आप इससे सहमत है, उत्तर दें !”

जम्मू और कश्मीर के तीन फोटो जर्नलिस्टों को घाटी में “कथित लॉक डाउन जीवन की तस्वीरों” के लिए 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये हैं एसोसिएटेड प्रेस के चन्नी आनंद, मुख्तार खान और डार यासीन जिन्होंने फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में पुरस्कार हासिल किया है।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाक को झटका, अमरीकी संस्था नें कहा हिंदुओं का जबरन इस्लाम में हो रहा धर्मांतरण

Next Story

‘कोरोना से लड़ाई लड़ने में मोदी सुपर ह्यूमन जैसे हैं’- ऑस्ट्रेलिया के राजदूत नें की मोदी की तारीफ

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…