श्रीलंका में लग सकता है बुर्के पर प्रतिबंध, संसद में आया प्रस्ताव !

कोलंबो (SL) : आतंकी हमले के बाद श्री लंका में बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में प्रस्ताव रखा गया है।

श्रीलंका में राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर वहां के संसद प्रतिनिधि नें कड़े इंतजामों की वक़ालत की है। हाल ही में श्री लंकाई संसद की सेक्‍टरल ओवरसाइट कमेटी ने वहां की संसद को एक विशेष रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर बुर्क़ा सहित सभी प्रकार के चेहरे को ढंकने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया है।

Burqa Ban Sri Lanka, PC : The Independent

इस समित के अध्यक्ष मालिथ जयतिलके हैं जिनके द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी कि “2019 में हुए ईस्टर संडे जैसे आतंकवादी हमलों से बचने के लिए यह आवश्यक था।”

इसके अलावा ये भी कहा कि कई देशों ने पहले ही बुर्का पर प्रतिबंध लगा दिया है और सीरिया में ISIS मुख्यालय पर भी 5 सितंबर, 2019 को बुर्का पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर चेहरा ढंकने वाली वस्तुओं को हटाने के लिए किसी भी व्यक्ति से अनुरोध कर सकता है ताकि उस व्यक्ति की पहचान हो सके। और उस अनुरोध का अनुपालन नहीं किया जाता है तो पुलिस अधिकारियों के पास बिना वारंट व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार होना चाहिए।

रिपोर्ट में कथित तौर पर यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि मदरसा संस्थानों (इस्लामिक धार्मिक स्कूलों) में पढ़ने वाले सभी छात्रों को तीन साल के भीतर शिक्षा मंत्रालय के तहत एक राज्य स्कूल में जोड़ने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के तहत मदरसा संस्थानों की निगरानी और नियमन के लिए एक विशेष समिति की स्थापना की जानी चाहिए, जिन्हें संस्थानों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पाठ्य पुस्तकों और पाठ्यक्रम पर नजर रखने की उम्मीद है।

हालांकि श्री लंका में ईस्टर सन्डे हमले के बाद जब पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना नें चेहरे को ढँकने पर एक आपातकालीन प्रतिबंध लगाया था तो उसके लिए काफी आलोचना की गई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत को महान बता बोले आस्ट्रेलिया के इमाम- ‘हिंदू है शांतिप्रिय धर्म’

Next Story

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘लगता है छोड़ दूं सोशल मीडिया’ !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…