लखनऊ: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर अब महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
उत्तर प्रदेश में नए नियमों के तहत वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों का ब्योरा जल्द ही ऑनलाइन किया जाएगा। इन नियमों के बारे में सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने विभागीय अधिकारियों को वक़्फ़ बोर्ड संपत्तियां ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
मंत्री नन्द गोपाल ने चारबाग स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना के रखरखाव और हज हाउस को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए हैं। ये निर्देश तब दिए गए जब वह विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय बैठक जल्द आयोजित करने को भी कहा है। जिससे प्रदेश की अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों की परियोजनाओं के प्रस्ताव भारत सरकार की स्वीकृति के लिए भेजने में विलंब न हो।