क्या वर्जिन के साथ संबंध बनाने से एड्स नहीं फैलता ?

नई दिल्ली: हमने अपने आस-पास देखा होगा की लोग आपस मे इस बीमारी के बारे मे बात करने मे असहज महसूस करते है तथा बिना उचित जानकारी के झूठी बातो पर यकीन कर लेते है |

वर्तमान समय मे भी कुछ इससे मिथक हमारे समाज मे मौजूद है,जिन्हे पढ़े-लिखे लोग भी सही मानते है |



साल 2016 में 20 फ़ीसदी लोगों का मानना था कि एचआईवी संक्रमण हाथ मिलाने, गले मिलने से फ़ैलते हैं. उनका यह भी मानना था कि यह इंसान के लार और पेशाब के ज़रिए भी फ़ैलता है.

लेकिन सच ये है कि छूने, पसीने, थूक और पेशाब से एचआईवी नहीं फैलता.

तो फिर ये कैसे नहीं फ़ैलता?

    1. एचआईवी कभी भी एक ही वातावरण में सांस लेने से नहीं फ़ैलता.
    2. गले मिलने, किस करने और हाथ मिलाने से भी यह नहीं फ़ैलता है.
    3. एक ही बर्तन में खाने से नहीं फ़ैलता.
    4. एक ही नल से नहाने से ये नहीं फ़ैलता.



  1. निजी वस्तुएं एक दूसरे के साथ साझा करने से एचआईवी नहीं फ़ैलता.
  2. जिम में कसरत करने के उपकरणों को साझा करने से ये नहीं फ़ैलता.
  3. टॉयलट सीट छूने, दरवाज़े की कुंडी या हैंडल छूने से ये नहीं फ़ैलता.
  4. एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शरीर में मौजूद तरल पदार्थ यानी ख़ून, वीर्य, ​​योनि के तरल पदार्थ या दूध से फ़ैल सकता है.

वर्जिन के साथ संबंध बनाने’ की दलील अफ़्रीका के कुछ इलाक़ों, भारत और थाईलैंड के कुछ जगहों में दी जाती थी लेकिन ये असल में ख़तरनाक़ है.

इस सोच ने कई युवतियों के बलात्कार और कुछ मामलों में बच्चों को भी एचआईवी संक्रमण के ख़तरे में डाल दिया.

माना जाता है कि इस सोच की जड़ें 16वीं सदी के यूरोप से जुड़ी हैं जब लोगों को सिफ़लिस और गोनोरिया जैसी बीमारियां होने लगीं थीं. इस तरह के क़दम इन बीमारियों के इलाज में भी कारगर साबित नहीं होते.जहां तक प्रार्थनाओं और धार्मिक पूजापाठ का सवाल है वो लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से जूझने की ताक़त तो देते हैं लेकिन इससे शरीर के भीतर का वायरस ख़त्म करने में मदद नहीं मिलती.

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पिछले 15 सालो में भारत बंद के दौरान दलितों पर दर्ज हुए सभी केस वापस लेगी कांग्रेस सरकार

Next Story

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जरुरत पड़ी तो लाएंगे राम मंदिर पर अध्यादेश : मोदी

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…