इलाहाबाद (UP): राम मंदिर को लेकर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जबरदस्त उत्साह जताया है।
कल अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। देश की जानी मानी हस्तियां इसे अद्वितीय पल बता रहे हैं। वहीं अपने जमाने के करंट समान फील्डिंग करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी मौके पर प्रसन्नता जताई है।
कैफ ने अपने बयान में कहा कि “गंगा-जमुना संस्कृति वाले शहर इलाहाबाद में बड़े होते हुए, मुझे रामलीला देखना बहुत पसंद था जोकि एक दया, सह-अस्तित्व, सम्मान और प्रतिष्ठा की कथा है।”
आगे उन्होंने भगवान राम के आदर्श आचारों की तारीफ करते हुए कहा कि “राम ने सभी में अच्छाई देखी और हमारे आचरण को उनकी विरासत को प्रतिबिंबित करना चाहिए।”
अंत में उन्होंने धार्मिक कट्टरपंथियों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि “नफरत के एजेंटों को प्यार और एकता के रास्ते में मत आने दीजिए।”
Growing up in Allahabad,a city with Ganga-Jamuna culture,I loved watching Ramlila-a tale of compassion,co-exsistence,honour and dignity.Lord Ram saw goodness in everyone and our conduct should reflect his legacy.Don’t allow the agents of hate to come in the way of love and unity.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 5, 2020
वहीं भारत सहित दुनिया भर की बड़ी हस्तियों ने भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की है। इसी में शामिल हैं पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया जिन्होंने भूमि पूजन को ऐतिहासिक बताया है।
दानिश ने अपने बयान में कहा कि “आज दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। भगवान राम हमारे आदर्श हैं।” आगे उन्होंने धार्मिक कट्टरपंथियों को भी जवाब देते हुए कहा कि “हम सुरक्षित हैं और किसी को भी हमारे धार्मिक विश्वासों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रभु श्री राम का जीवन हमें एकता और भाईचारा सिखाता है।”
अंत में दानिश ने राम को बुराई के प्रति अच्छाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि “भगवान राम की सुंदरता उनके नाम में नहीं, उनके चरित्र में निहित है। वह बुराई पर अधिकार की जीत का प्रतीक हैं। आज दुनिया भर में खुशी की लहर है। यह बहुत संतोष का क्षण है। जय श्रीराम।”
ये दिन इतिहास के पन्नो में शामिल: धवन
उधर राम मंदिर भूमि पूजन पर क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उल्लास जताया। उन्होंने कहा कि “आज जश्न का दिन है और एक जो इतिहास की किताबों में समा जाएगा। इसमें शामिल सभी को बधाई।”
लोगों में सुख शान्ति भाईचारा बढ़े: सुरेश रैना
भारतीय टीम के दिग्गज फील्डर कहे जाने वाले सुरेश रैना ने भी मौके पर हर्ष व्यक्त किया। रैना ने सन्देश में कहा कि “राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास पे देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। मेरी मनोकामना है की इससे लोगों में भाईचारा और देश में अमन, शांति, और सुख चैन बढ़े।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’