लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में दो ओबीसी वर्ग के बीच अंतरजातीय विवाह के चलते एक खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। शनिवार को इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जीजा ने अपने साले की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को सड़क पर घसीटते हुए सड़क पर ले गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
मैगी खाई फिर चाकूओं से गोदा
यह भयानक घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घटित हुई। करीब साढ़े 12 बजे नीरज मौर्या और मोनू यादव, जो जीजा-साले थे, इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक चाय की दुकान पर बैठे थे। पहले दोनों ने मैगी खाई और चाय पी। नीरज ने मोनू को एक पुराने मामले में समझौते के लिए बुलाया था, लेकिन बातचीत के दौरान उनका विवाद हो गया।
गुस्से में आकर नीरज ने चाकू निकाला और मोनू के पेट पर ताबड़तोड़ आठ बार वार कर दिए। जब मोनू दर्द से तड़पते हुए जमीन पर गिर गया, तो नीरज ने उसका गला रेतकर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं, नीरज ने अपने साले के शव को दुकान के बाहर घसीटते हुए सड़क पर ले गया। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर देने वाला था।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत नीरज को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को गिरफ्तार कर लिया। चाय दुकान के मालिक उज्ज्वल पटेल ने बताया कि दोनों युवक पहले तो सामान्य बातचीत कर रहे थे, लेकिन अचानक उनके बीच कहासुनी होने लगी और फिर नीरज ने मोनू पर हमला कर दिया।
फर्जी केस और प्रेमिका की कहीं और शादी से था नाराज
पुलिस जांच में पता चला है कि नीरज मौर्या एक नर्सरी चलाता था और मोनू यादव उसके यहां काम करता था। नीरज को मोनू की बहन से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने दो साल पहले शादी कर ली थी। इस विवाह से मोनू के परिवार वाले नाराज हो गए थे और उन्होंने नीरज के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया था। कोर्ट ने इस शादी को अवैध करार दिया था, जिससे नीरज काफी परेशान था।
मोनू के परिवार ने उसकी बहन की दूसरी जगह शादी कर दी थी, जिससे नीरज और भी अधिक आक्रोशित हो गया था। इसी कारण उसने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया।
आगे की जांच जारी
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने नीरज मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।