महाराष्ट्र: कोरोना में अनाथ हुए 100 बच्चों को गोद लेंगे फणनवीस, ‘सोबत’ पहल का किया शुभारंभ

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन पर कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों का पालकत्व स्वीकारने वाली पहल ‘सोबत’ शुरू की गई है।

आज गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन के अवसर पर, पूर्व मेयर सन्दीप जोशी के नेतृत्व में श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट, हिंगना, नागपुर की एक पहल ‘सोबत’ का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मंत्री गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फणनवीस ने घोषणा की कि वो पहले 100 अनाथों को गोद ले रहे हैं जो इस एनजीओ के साथ पंजीकृत हो रहे हैं। इसके अलावा, वो अपने दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से पंजीकृत होने वाले कोरोना के कारण अनाथ हुए हर बच्चे को भी गोद ले रहे हैं। साथ ही, मैं इस पहल ‘सोबत’ के लिए हर तरह के समर्थन और सहायता की प्रतिज्ञा करता हूं!

फडणवीस ने सोबत पहल के लिए पूर्व मेयर संदीप जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि संदीप जोशी ने कोरोना के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले अनाथों की देखभाल के लिए एक अच्छी पहल की। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, पोषण भोजन और अन्य आवश्यक चीजें सुनिश्चित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन कोरोना समय के दौरान, हमने कई दुखद कहानियाँ देखीं, लेकिन मानवता की भी कई कहानियाँ मौजूद हैं! संदीप ने पहले भी ऐसी कई पहलों में योगदान दिया है, इसलिए यह परियोजना सही हाथों में है, मुझे यकीन है! 

वहीं फणनवीस ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन साथ ही, वह आदिवासी समुदाय के लिए एकल विद्यालय, बांस परियोजना जैसी सामाजिक पहल भी कर रहे हैं। वह राजनीति में भी अपनी विशिष्टता बनाए रखते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में, नितिन जी ने कोरोना महामारी के खिलाफ महाराष्ट्र की लड़ाई का समर्थन करने के लिए बहुत अच्छा काम किया है और अभी भी कर रहे हैं। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: 8 माह की गर्भवती भूखी महिला ने रोटी मांगी तो एम्बुलेंस ड्राइवर ने दोस्त संग मिल किया गैंगरेप

Next Story

दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर लौट रहे ब्राह्मण युवक को पुलिस ने ‘बदले में’ बेरहमी से पीटा

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…