नेटफ्लिक्स सीरीज: महेश्वर घाट के मंदिर प्रांगण में मुस्लिम लड़के को हिंदू लड़की का चुम्बन लेते दिखाया, FIR दर्ज

रीवा: अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक वेबसिरीज के जरिए लवजिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। 

दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें गौरव के अनुसार मंदिर में चुंबन पर नेटफ्लिक्स इंडिया की A Suitable Boy’ वेबसीराज में हदें पार कर शिव मंदिर में किसिंग सीन दिखाया गया है। 

BJYM नेता गौरव तिवारी ने पुलिस से शिकायत कर कहा की हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ लेव जेहाद को बढ़ावा दे रहा है नेटफ्लिक्स। 

विवेक ने बताया कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज देखी यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है और नेटफ्लिक्स इसका निर्माता कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए जिसे देखकर वो आश्चर्यचकित रह गए। इसमें बंगाल की एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है। पर बात प्रेम प्रसंग तक सीमित नहीं रही एक ही एपिसोड में तीन बार उस मुस्लिम लड़के किरदार द्वारा हिंदू लड़की किरदार को चुम्बन लेते हुए दिखाया गया। तीनों ही बार यह दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माए गए।

आगे कहा कि तीन तीन चुंबन दृश्य और तीनों में ही मंदिर प्रांगण में मात्र एक संयोग है यह हिंदू भावनाओं को आहत करने और रात को बढ़ावा देखने का एक प्रयास है जिसे हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। महेश्वर में पाषाण काल को अनगिनत शिवलिंग है रानी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इसे और रानी से बड़ा शिव भक्त कोई हुआ नहीं और ऐसी मानसिकता की कर्मभूमि हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट के मंदिर प्रांगण में जाने के पीछे साजिश बाहर आना जरूरी है। और दृश्यों को तत्काल नहीं हटाया गया तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।

आगे शिकायत में कहा गया है कि हिंदू भावनाओं को आहत करने मंदिर प्रांगण में अश्लील हरकतों को बढ़ावा देने और रानी होलकर समेत देश के करोड़ों शिव भक्तों को अपमान करने के जुर्म में नेटफ्लिक्स के इन दो कर्मचारियों पर गंभीर मुकद धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए जो इस प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदार है। 1.मोनिका शेरगिल (वीपी कंटेंट नेटफ्लिक्स), 2. अंबिका खुराना (डायरेक्टर पब्लिक पॉलिसी) ।

मुकदमा दर्ज करने के साथ उन्होंने अनुरोध किया है कि नेटफ्लिक्स को तत्काल इस एपिसोड से तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया जाए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कनाडा का विश्वविद्यालय बनारस से चोरी 18वीं शताब्दी की अन्नपूर्णा मूर्ति को करेगा वापस

Next Story

स्वीडन में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन में मुस्लिमों ने सड़क पर पढ़ी नमाज़, कहा- पैगंबर निंदा स्वीकार नहीं

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…