सहारनपुर : भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
भीम आर्मी द्वारा कोरोना काल में नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला चलता ही जा रहा है।हाल में भीम आर्मी नें अपना स्थापना दिवस भी बड़े रौब के साथ पूरे लाव लश्कर के साथ मनाया जिसके लिए संगठन पर UP पुलिस ने शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है।
सहारनपुर के एसपी विनीत भटनागर नें कहा कि भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली थी। बिना अनुमति के कार्यक्रम किया और 500 से अधिक लोग एकत्र हुए। जिसे देखते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन समेत 15-20 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।”
वहीं स्थानीय पुलिस ने ये भी बताया कि मंगलवार को भीम आर्मी ने शहर की दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कालोनी के पास आजाद समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया और भीम आर्मी का स्थापना दिवस भी मनाया था। कार्यक्रम के लिए कहने के बावजूद प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
वहीं कोरोना संकट में भीम आर्मी का काफिला प्रदर्शन दिखाई पड़ा। 100 से अधिक गाड़ियां में कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। माहौल को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी। साथ ही पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी भीम आर्मी पर शिकंजा कस दिया।
हसनपुर चौकी पर तैनात दारोगा राधेश्याम भाटी की तहरीर पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, प्रवीण गौतम समेत 20 को नामजद किया गया है। जबकि 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 188, 269, 270, 341, व महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया है।
हालांकि इसी बीच भीम आर्मी ने मेरठ में अपने मुखिया के स्वागत में नियम कानून को जेब में डालकर कोरोना का मजाक उड़ाया कहाँ सोशल डिस्टेंसिंग कहाँ मास्क सबके के सब फ़ोटोशूट व सेल्फी लेने में व्यस्त थे। जब हमारी टीम ने मेरठ पुलिस से इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस केस में मामला को संज्ञान में लेकर कार्रवाई निर्देशित कर दी गई है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’