पहली बार 10 कंटेनरों में 200 MT तरल मेडिकल ऑक्सीजन बांग्लादेश ले जाएगी भारतीय रेलवे

नई दिल्ली: भारतीय रेल का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से राहत प्रदान करने का काम जारी है जिसके क्रम में अब भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार 10 कंटेनरों में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बांग्लादेश ले जाएगी।

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ी बांग्लादेश की यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। यह पहला मौका है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया गया है।

आज दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के टाटा में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) को बांग्लादेश के बेनापोल तक पहुंचाने का मांगपत्र रखा गया।10 कंटेनर रेक में एलएमओ की 200 मीट्रिक टन की लोडिंग 09.25 बजे पूरी हो चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल, 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई थी। 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया। लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया था।

रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

12 वर्ष की नाबालिग का रेप कर हुई थी हत्या, कोर्ट ने आदिवासी युवक को सुनाई फांसी की सजा

Next Story

MP: शिवराज सरकार ओंकारेश्वर बांध में लगाएगी पहला फ़्लोटिंग सोलर प्लांट

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…