नई दिल्ली(भारत):-20 साल की उम्र में दो दोस्तों ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज और अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑनलाइन टी-शर्ट बेचकर 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ये पढ़कर हैरानी लग रही होगी,परन्तु नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के प्रवीण और सिंधूजा ने ऐसा कर दिखाया है। 3 साल पहले दोनों दोस्तों ने यंग ट्रेड नाम से अपना टी-शर्ट ब्रांड शुरू किया और उसकी कीमत को केवल 250-600 रुपये के बीच में रखा। इसका फायदा उन्हें प्राइस के प्रति सजग कस्टमर को टारगेट करने में फायदा मिला। बिजनेस कि सफलता को देखते हुए अब दोनों दोस्त ऑफलाइन रिटेल बिजनेस में भी पैर पसारने के तैयारी कर रहे हैं। वह जल्द ही अपना स्टोर खोलने जा रहे हैं।
यंग ट्रेड्स के फाउंडर प्रवीण बिहार से और सिंधूजा हैदराबाद से हैं। वह दोनों स्टूडेंट थे जब उन्हें बिजनेस करने का आईडिया आया। NIFT की पढाई के सातवें सेमेस्टर के दौरान दोनों ने अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा। साल 2015 में ई-कॉमर्स मार्किट काफी बूम कर रहा था और तब उन दोनों ने ऑनलाइन क्लोथिंग ब्रांड यंग ट्रेड्स की शुरुआत करी।