अमृतसर (पंजाब) : हिंदू महासभा संसद में आरक्षण पे बहस करवाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात करेगी ।
आरक्षण पर देश की संसद में बहस करवाने के लिए अखिल भारतीय हिंदू महासभा लोकसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात करेगी । हिंदू महासभा नें कहा कि देश में आरक्षण की समय सीमा 2020 में ख़त्म हो रही है ।
आपको बता दें कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज 11 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर जतिगत आरक्षण के ख़िलाफ़ हुई सभा में शामिल हुए थे ।
हिंदी समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार अखिल भारतीय हिंदू महासभा सभा ने मांग की है कि भविष्य में आरक्षण को लागू करने या न करने के संबंध में संसद में बहस करवाई जानी चाहिए । हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया और पंजाब के महासचिव राजविंदर राजा राजा ने 9 सितंबर को अमृतसर में जारी बयान में कहा कि इस मामले को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी के दिशा निर्देशों पर 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करेगा । इस विषय को लेकर महासभा ने लोकसभा स्पीकर को पत्र भी भेज दिया है ।