एससी एसटी एक्ट के बखान में पर्चे बाँट रही है सरकार, मिलेगा 1 लाख का मुआवजा

उत्तर प्रदेश(कानपूर) : 2019 लोकसभा चुनावो की आती सुगबुगाहट देख सूबे की सरकार दलितों को रिझाने के हर संभव प्रयास कर रही है। दलितों के हित के लिए किये गए कामो का बाकायदा पर्चे बाँट कर बखान किया जा रहा है।

विपक्षी दलों की तरफ से लगाए जा रहे दलित विरोधी मानसिकता के टैग को धूमिल करने के लिए ही सरकार ने एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का निर्णय लिया था जिसके बाद सवर्णो का गुस्सा पहली दफा भारत बंद के रूप में फुट पड़ा था।


Image by : Catch News

सरकार द्वारा संशोधित एक्ट में बुरी नियत से पीछा करने पर दलित महिला को एक लाख तक के मुआवजे का प्रावधान जोड़ा गया है जिसका राज्य सरकार पर्चे बटवाकर खूब ताली पीट रही है।

खबर है की समाज कल्याण विभाग की ओर से यह पर्चे बांटे जा रहे जिसमे सीएम योगी और अनुसूचित जाति व जनजाति के चेयरमैन बृजलाल की फोटो चस्पा की गई है।



यह हमारे देश की राजनीती के गिरते हुए स्तर का ही नतीजा है की आजादी के सत्तर सालो बाद भी हम महिलाओ में विभाजन कर उसी पीड़ित महिला को मुआवजा देंगे जो एक विशेष समुदाय से है या यु कहे की उनके वोट की राजनीती दूसरी जाति से आने वाली महिलाओ से कहीं अधिक है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“आगरा का नाम बदल कर अग्रवाल कर दो” : बीजेपी विधायक

Next Story

वायरल टेस्ट: असिस्टेंट लोको पायलट रिजल्ट, 54 अंक वाला बाहर 4 अंक वाला दौड़ाएगा ट्रैन…?

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…