गुजरात: फोन पर पाकिस्तान को खुफिया सूचना देता था BSF कांस्टेबल सज्जाद, ATS ने किया गिरफ्तार

गांधीनगर: गुजरात एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें उसने पाकिस्तान को कथित रूप से संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद सज्जाद गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

गुजरात एटीएस की टीम ने भुज में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है जिसने बीएसएफ के इस जवान को गिरफ्तार किया है। अब इस जवान से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आएगी।

पाकिस्तान का किया था दौरा

गिरफ्तारी के बारे में एटीएस के डिप्टी एसपी बीएम चावड़ा ने आधिकारिक जानकारी दी है जिन्होंने आज बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी का रहने वाला, मोहम्मद सज्जाद पाकिस्तान गया था और बीएसएफ में शामिल होने से पहले 46 दिनों तक वहां रहा भी।

जम्मू कश्मीर का निवासी है सज़्जाद

कच्छ की संवेदनशील सीमा पर भुज में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत जवान सज्जाद पाकिस्तान को व्हाट्सएप पर खुफिया जानकारी दे रहा था। वह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है।

हो सकते हैं बड़े खुलासे

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल मोहम्मद सज्जाद सहित उसके दोस्तों और परिवार के खातों में पैसा भी जमा किया गया था। वह पाकिस्तान को गुजरात बीएसएफ की हरकत की जानकारी दे रहा था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महंत रवींद्र पुरी बने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, कहा- हमारा लक्ष्य योगी जी को दोबारा लाना है

Next Story

पाक की जीत पर कश्मीर में 2 कॉलेजों में छात्रों ने मनाया था जश्न, UAPA में दर्ज हुआ केस

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…