गुजरात विधानसभा अध्यक्ष नें ब्राह्मणों की तारीफ़ की, कहा- 9 में से 8 नोबेल विजेता ब्राह्मण !

गांधीनगर (Guj) : विधानसभा अध्यक्ष नें ब्राह्मणों की शैक्षिक योग्यता की तारीफ़ की है, साथ ही संविधान निर्माण में समाज के योगदान को गिनाया है।

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने ब्राह्मण समुदाय की मेधा व योग्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है। ये बयान माननीय अध्यक्ष नें गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित एक समिट के दौरान दिया।

Gujrat Assembly Speaker

दरअसल गांधीनगर में 2018 से मेगा ब्राह्मण समिट के नाम से आयोजन होता है जिसमें देश भर से ब्राह्मण समुदाय के लोग कार्यक्रम में भाग लेते हैं और समाज के विकास, प्रगति को लेकर समाज के प्रतिष्ठित हस्तियां अपना उद्बोधन देती हैं। इस दौरान समाज के नामी गिरामी कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देते हैं।

Mega Brahmin Summit 2 Gujrat

इसी कड़ी में मेगा ब्राह्मण समिट के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष नें समाज की योग्यता को लेकर उदाहरण सहित सराहना की। शुक्रवार को गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि “भारत में जितने नोबेल पुरस्कार जीते हुए हैं उनमें अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी सहित नौ भारतीय नोबेल विजेताओं में से आठ ब्राह्मण थे।”

Abhijeet Banerjee & His Parents

आगे विधानसभा अध्यक्ष नें संविधान निर्माण में ब्राह्मण समाज के योगदान की बात करते हुए कहा कि “क्या आप जानते हैं कि 60 देशों के संविधान का अध्ययन किया गया था और तब हमारा संविधान तैयार किया गया था ? क्या आप जानते हैं कि अम्बेडकर के लिए वो प्रारूप को किसने प्रस्तुत किया था ? बी एन राऊ जोकि एक ब्राह्मण थे उन्होंने प्रारूप समिति तैयार की थी।”

Ambedkar, Member of Constituent Assembly

अध्यक्ष नें अपने उस तथ्य को डॉक्टर अम्बेडकर के शब्दों में ही बोलते हुए बताया कि प्रारूप बी एन राऊ – बेनेगल नरसिंग राऊ – एक ब्राह्मण, द्वारा तैयार किया गया था।”

उन्होंने कहा, “इतिहास बताता है कि ब्राह्मण हमेशा दूसरों के पीछे खड़े रहते हैं और दूसरों को बढ़ावा देते हैं। यह राऊ ही थे जिन्होंने अंबेडकर को अपने से आगे रखा।”

Rajendra Trivedi

“हमें अंबेडकर पर गर्व है क्योंकि उन्होंने 25 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में दिए भाषण के दौरान यह स्वीकार किया था।” मुझे दिया गया श्रेय वास्तव में मेरा नहीं है। यह बी एन राऊ का है।”

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महाराष्ट्र सरकार को झटका: 3 बार के कांग्रेस विधायक का उनके समर्थकों के साथ इस्तीफ़ा !

Next Story

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर: NRC के लिए मेरे पास रिकॉर्ड नहीं, 12 मई को वोटिंग कार्ड से डाली थीं वोट !

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…