‘कार्यकर्ता किसानों की मदद करें चाहे सब्जी या शराब या पैसे से’: हरियाणा कांग्रेस नेता का वीडियो वॉयरल

नई दिल्ली: एक चौंकाने वाले खुलासा में, हरियाणा कांग्रेस नेता विद्या रानी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हुए किसानों के आंदोलन को मजबूत करें – चाहे वह पैसा हो, सब्जियां हों या शराब।

कांग्रेस (राज्य या केंद्र) के चुनावों के बाद कांग्रेस लगभग खत्म हो गई, उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन ने पार्टी को एक नई दिशा दिया है।

हरियाणा में सभी जिलों में पदयात्राएं आयोजित करने की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि लोगों का आंदोलन है। हमें हर जिले में पदयात्रा करनी चाहिए, इससे कांग्रेस को एक नई दिशा मिलेगी और कांग्रेस का पुनर्जन्म होगा। हमें कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। इस आंदोलन को मजबूत करते हैं। यह सिर्फ किसान आंदोलन नहीं है, बल्कि इसके लिए आंदोलन है। 

रानी ने कहा कि “इस बार जब हम हारे हैं तो हमारा अस्तित्व खत्म ही हो चुका था। यह आंदोलन जो हमें मिला है न, वह 26 जनवरी को समाप्त हो चुका था। लेकिन किसानों के इरादे मजबूत थे तो यह फिर से उठ खड़ा हुआ है।”

आगे उन्होंने कहा “इस आंदोलन को अब हमें चलाना है। हमारे कार्यकर्ताओं को किसानों की हर तरह से मदद करनी होगी। पैसों से, सब्जियों से या फिर शराब का दान करके। हमें हर तरह से किसानों के आंदोलन को मजबूती देनी होगी।”

गौरतलब है कि पिछले 80 दिनों से दिल्ली की कई सीमाओं पर कई किसान संगठन केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनियन अपने आंदोलन को गैर राजनीतिक व शान्तिपूर्ण बताते रहे लेकिन 26 जनवरी को लाल किले पर चढ़कर जमकर हिंसा की गई। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अयोध्या के बाद मथुरा के कायाकल्प की ओर योगी सरकार, ‘बृज तीर्थ विकास परिषद’ गठित, आचमन योग्य जल की योजना

Next Story

सरस्वती नदी पुनरुद्धार परियोजना मंजूर, आदिबद्री में बनेगा सरस्वती बांध, सरस्वती बैराज व सरस्वती जलाशय: हरियाणा सरकार

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…