नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोले- ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों सभी हिंदू’

काठमांडू (नेपाल) : पूर्व नेपाली डिप्टी PM बोले सनातन धर्म के सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए।

भारत के सबसे करीबी पड़ोसी नेपाल के राजनीतिक प्रमुख नें सनातन धर्म को लेकर बड़ी बातें कही है। ये राजनेता हैं नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा।

कमल थापा के बारे में आपको बता दें कि वो नेपाल के उप प्रधानमंत्री के अलावा, गृहमंत्री, संघीय मामलों व ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके हैं। वर्तमान में वो नेपाल की पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

कमल थापा नें एक बयान में सनातन धर्म के विरोधियों वामपंथी, मार्क्सवादी व पश्चिमी विचारकों पर निशाना साधते हुए कहा कि “यहाँ नेपाल, एक ऐसे देश में, जहां 94% आबादी सनातन धर्म का पालन करती है, वो जब सांस्कृतिक पहचान की बात करती है तो इसे सांप्रदायिक व विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले के रूप में दोषी ठहराया जाता है। यह मार्क्सवादी, पश्चिमी, गैर सरकारी संगठनों द्वारा की गई एक बौद्धिक क्षति है।”

आगे कमल थापा नें पूरे विश्व के हिंदू समुदाय की एकता का आव्हान करते हुए कहा “सनातन धर्म के सबसे पुराने दर्शन को संरक्षित करने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होने दें।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

1 Kg बीफ में 15 हज़ार लीटर से अधिक पानी व 520 Km गाडी चलने जितना होता है प्रदूषण- रिपोर्ट

Next Story

JNU में ‘सावरकर मार्ग’ पे कालिख पोत लगाई ‘जिन्ना’ की फोटो, Left-NSUI कर रहे थे विरोध !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…