जयपुर (राजस्थान): महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं की एक्ट्रेस कंगना रनौत पर टिप्पणी महँगी पड़ गई।
सुशान्त सिंह राजपूत केस में अकेले बॉलीवुड में सामने आईं एक्ट्रेस कंगना रनौत के पीओके वाले बयान से बवाल मचा हुआ है। कई शिवसेना नेताओं पर तो कंगना ने धमकी देने का आरोप लगाया।
इसी बीच राजस्थान में शिवसेना नेता ने कंगना रनौत पर सरकार की बयानबाजी से आहत होकर इस्तीफा दे दिया। शिवसेना नेता विवेक सिंह शेखावत जो वरिष्ठ राज्य प्रमुख शिवसेना युवा राजस्थान के पद पर थे उन्होंने आज अपने इस्तीफ़ा राज्य शिवसेना इकाई को सौंप दिया।
शिवसेना नेता ने इस्तीफे में कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार के सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और कार्रवाई तथा कंगना राणावत के लिए की गई गलत टिप्पणियों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि “मैं शिव सेना परिवार से बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा था परंतु कुछ समय से मुझे लग रहा है कि शिवसेना उन विचारधारा को छोड़ सकता लोग में अलग दिशा में निकल पड़ी है।”
आगे उन्होंने कंगना पर हुई टिप्पणियों को राजपूत समाज का अपमान करार कर कहा कि “मेरे लिए देश प्रथम है परन्तु जाति से मैं राजपूत हूं। और अगर मेरे किसी जाति भाई या बहन पर किसी पार्टी सरकार द्वारा गलत कार्रवाई व टिप्पणी की जाती तो मैं उसे सहन नहीं कर पाता हूं।”
अंत में शिवसेना नेता ने कहा कि “मैं शिवसेना के सभी दायित्वों से इस्तीफा देता हूं राजस्थान शिवसेना परिवार में कुछ लोगों से मेरे निजी संबंध है जो सदैव बने रहेंगे परंतु पार्टी की कार्यप्रणाली विचारधारा से मैं सहमत नहीं हूं निवेदन है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।”
सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में शिवसेना के गैर जिम्मेदाराना रवैये तथा कंगना राणावत पर की गई टिप्पणी से आहत होकर मैं शिवसेना (युवा ) राजस्थान उप राज्यप्रमुख पद से इस्तीफा देता हूँ@ShivsenaComms @ZeeNews @Republic_Bharat @ABPNews @News18Rajasthan pic.twitter.com/9rFDoIdZzC
— शेखावत विवेक सिंह ख़्याली (@SHEKHAWATVIVEK) September 4, 2020
गौरतलब है कि कई शिवसेना नेताओं की धमकी भरी टिप्पणियों को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। औऱ आयोग ने ऐसे सभी शिवसेना नेताओं की गिरफ्तारी की मांग भी महाराष्ट्र डीजीपी व मुंबई पुलिस के CP से की है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’