/

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में हमला कर तोड़ी गई मूर्तियां, घरों व दुकानों में भी तोड़फोड़

खुलना: बांग्लादेश के खुलना जिले के रूपसा उपजिला के शियाली गांव में हिंदू समुदाय के चार मंदिरों और कई दुकानों और कई घरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

स्थानीय मीडिया समकल की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 6:15 बजे सैकड़ों बदमाशों ने गांव पर स्थानीय हथियारों से हमला कर दिया। चार मंदिरों, छह दुकानों और एक घर में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस तैनात कर दी गई है।

ग्रामीणों और पूजा परिषद के नेताओं ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कुछ महिला श्रद्धालु पूर्बपारा मंदिर से शियाली महाश्मशान में कीर्तन करने जा रही थीं। बीच सड़क पर एक मस्जिद थी। मस्जिद के इमाम ने महिलाओं को जाप करने से मना किया था। शनिवार को थाने में बैठक होनी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:15 बजे 100 से अधिक युवकों ने शियाली गांव पर रामदास, चपातियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। उन्होंने गणेश मलिक की दवा की दुकान, श्रीवास्तव मलिक की किराना दुकान, सौरव मल्लिक की चाय और किराने की दुकान, अनिर्बान हीरा की चाय की दुकान और बाजार में उनके पिता मजूमदार की दुकान में तोड़फोड़ की। 

उस समय शिवपद धार के घर पर हमला किया गया और लूटपाट की गई। उनके घर के गोविंदा मंदिर, शियाली पूर्बपारा हरि मंदिर, शियाली पूर्वपारा दुर्गा मंदिर, शियाली महाश्मशान मंदिर की अधिकांश मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। उस समय कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें पीटा गया और घायल कर दिया गया।  स्थानीय लोगों के विरोध करने से पहले ही युवक भाग गए।

रूप थाना पूजा उत्सव परिषद के अध्यक्ष शक्तिपदा बसु ने कहा कि शियाली शिविर में पुलिस ने ग्रामीणों का पीछा किया जब वे हमले के दौरान एकजुट होकर विरोध करने गए थे।

हमले के बाद घाटभोग यूनियन के अध्यक्ष साधन अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने समकल को बताया कि मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ पहले कभी नहीं हुई थी। तोड़फोड़ में पास के चांदपुर गांव के युवकों ने हिस्सा लिया।  उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अंचल एसपी उपजिला निर्बाही अधिकारी सभी मौके पर पहुंचे। हम क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

खुलना के पुलिस अधीक्षक महबूब हसन ने समकल को बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है और सब कुछ नियंत्रण में है। हम स्थानीय लोगों के साथ काम कर रहे हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गंगा आरती के साथ-साथ यमुना व सरयू नदी की आरती शुरू करने की योजना बना रही उत्तराखंड सरकार

Next Story

म्यांमार व बांग्लादेश से अवैध रूप से महिलाओं व बच्चों को भारत में लाकर उनको बेचने वाला इस्माइल गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…