/

दुनिया से इमरान खान की शिकायत, भारत POK कब्जाने के लिए कर सकता है जल्द बड़ा हमला

इस्लामाबाद: इमरान खान का भारत के प्रति डर व कश्मीर पर भारत द्वारा किये जा रहे नरसंघार का झूठा साफुगा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पहले भारत द्वारा प्रमाण देने पर भी सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने वाले इमरान खान अब बिना बोले ही सर्जिकल स्ट्राइक होने के दावे ठोक करे है। इमरान खान को डर सता रहा है कि कहीं मोदी सरकार POK को वापस भारत में मिलाने को लेकर कोई कार्यवाई न कर दे।

यह खबर किसी स्त्रोत या भारतीय सुरक्षा एजेंसी के कहने पर हम आपको नहीं बता रहे है बल्कि इसे खुद पाकिस्तान के पीएम दिन रात खुद कबूल रहे है जिसे लेकर पाक मीडिया दिन भर भारत पर कार्यक्रम करने में जुटा हुआ है। बरहाल इमरान खान ने ट्वीट कर 27 मई को इसकी जानकारी भी साझा कर डाली। उनके मुताबिक भारत कश्मीर में कोई झूठा आतंकी हमला करवा कर पाकिस्तान पर इल्जाम मढ़ देगा। जिसके बाद राइट टू रेटालिएशन का बहाना बनाकर भारतीय सेना पाकिस्तान पर धावा बोल देगी।

पाक पीएम के डर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में उनके द्वारा किये गए कुल 26 ट्वीट में से 12 ट्वीट उन्होंने मोदी को फ़ासिस्ट व पाकिस्तान पर हमला करके POK हथियाने में खर्च कर दिए। इनका यह डर इसलिए भी चरम पर पहुंच गया है क्यूंकि पिछले एक महीने में विदेश मंत्रालय ने दो बार पाकिस्तान से POK को तत्काल खाली करने का आदेश सुनाया।

वहीं अपने पिछले किये ट्वीट में इमरान खान लिखते है कि “मोदी की हिन्दुत्त्व श्रेष्ठतावादी सरकार अपनी अभिमानी विस्तारवादी नीतियों (जोकि नाज़ी के जैसी ही है) से आज अपने पड़ोसियों के लिए एक खतरा बन चुकी है। आगे खान लिखते है कि “बांग्लादेश को नागरिकता कानून, नेपाल व चीन को बॉर्डर डिस्प्यूट्स से व पाकिस्तान को सुनियोजित सर्जिकल स्ट्राइक से”। हालाँकि पाक पीएम का यह ट्वीट उनके डर के तहखाने का अंतिम दरवाजा नहीं था।

Imran Khan

@ImranKhanPTI

The Hindutva Supremacist Modi Govt with its arrogant expansionist policies, akin to Nazi’s Lebensraum (Living Space), is becoming a threat to India’s neighbours. Bangladesh through Citizenship Act, border disputes with Nepal & China, & Pak threatened with false flag operation.

23.5 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि मोदी सरकार अपने यहाँ रहने वाले अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है”। पाकिस्तान पीएम अब कश्मीर पर मात खाने के बाद दुनिया व OIC को यह बताने में जुटे है कि भारत में इस्लामोफोबिया की लहर चल रही है। हालाँकि हाल ही मे OIC में भारत में इस्लामोफोबिया का मुद्दा उठाने पर मालदीव्स, UAE व सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए ऐसा दुबारा न करने की सलाह दी थी।

Imran Khan

@ImranKhanPTI

15 homes torched by Indian Occupation forces in Srinagar yesterday as 900k security forces subject Kashmiris to brutal oppression. Modi’s Hindutva Supremacist Occupation Govt is committing war crimes in IOJK including changing the demography in violation of 4th Geneva Convention

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

Imran Khan

@ImranKhanPTI

I am reiterating again that a false flag operation is imminent from India in order to divert world attention away from its ongoing genocide in IOJK.

8,286 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

S400 है पाकिस्तान के डर की असल वजह

रूस और भारत के दरमियान हुई S 400 डील भी पाक के लिए सर दर्द बन चुकी है। S 400 एक उच्चतम श्रेणी का डिफेन्स सिस्टम है जो किसी भी परमाणु मिसाइल को हवा में ही मार गिरा सकता है। जिसके कारण पाक को अंदेशा है कि भारत को इसकी जल्द मिलने वाली खेप के बाद भारत उसपर हमला कर सकता है।

S 400 पाकिस्तान व चीन से आने वाली किसी भी परमाणु मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। इसके पराक्रम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन ने अपने खुद के बनाये डिफेंस सिस्टम HQ 9 के बजाये S 400 को महत्त्व देते हुए इसे रूस से हाल ही में ख़रीदा है।

वैसे तो पाकिस्तान भारत से ‘बैलेंस ऑफ़ पावर’ बनाने की अपनी डॉक्ट्रिन के तहत अपनी सुरक्षा प्रणाली भारतीय सेना के मुताबिक तय करता है लेकिन इस बार S 400 की भारी भरकम रकम ने उसे सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की 2018 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने वर्ष 2018 में कुल 11.4 बिलियन डॉलर अपने डिफेंस पर खर्च किये थे ऐसे में जो भारत S 400 रूस से खरीद रहा है उसकी कुल कीमत ही 6 बिलियन डॉलर के करीब है।

शायद इसी कारण से इमरान खान द्वारा भारत को बार बार हिन्दू सुपरमेसी कहना व पाक पर हमले की तड़प को समझा जा सकता है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे।  Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’ 



Why Sharma Shubham is writing this piece?
Shubham Sharma is an author at Asia Times. He is a Delhi based journalist mostly reports on foreign affairs and international relations. He has also been worked for the Courier International(A Paris based popular french media organization), Modern Diplomacy( EU based foreign affairs weekly magazine), Foreign Policy Times, and Jihad Watch(US-based think tank). Follow him on twitter @ShubhamSharm11

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

2020 में पाक का कुल कर्जा GDP का 90% पहुंचेगा, भारत की ग्रोथ होगी चीन से अधिक: IMF

Next Story

‘कश्मीरी पंडितों की हत्या अब नहीं, इस्लामिक आतंक के ख़िलाफ़ विश्व के 100 शहरों में होंगे प्रदर्शन’- कपिल मिश्रा

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…