मांड्या (कर्नाटक): अब कर्नाटक में तीन पुजारियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
कर्नाटक में शुक्रवार की सुबह मांड्या शहर के बाहरी इलाके गुट्टालु में श्री अरकेश्वर मंदिर के प्रांगण में 3 पुजारियों की निर्मम हत्या कर दी गई। जिन पुजारियों के शव मिले हैं उनकी पहचान गणेश, प्रकाश और आनंद के रूप में की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुजरियों के सिर को बड़ी बेरहमी से बोल्डर से कुचल दिया गया था। मंदिर का दरवाजा खुले होने से सबसे पहले ग्रामीणों ने शवों को देखा। बताया गया कि तीनों मृतक चचेरे भाई थे और मंदिर के पुजारी थे, तीनों मंदिर और उसकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए परिसर में सोते थे।
IGP (दक्षिणी रेंज) विपुल कुमार नेे अपराध स्थल का दौरा किया। पुलिस को मृतकों के साथ किसी दुश्मनी का कोई सुराग नहीं मिला। यह संदेह है कि तीनों की हत्या तब हुई कब वो नींद में थे। पुलिस को संदेह है कि तीन से अधिक हमलावर हत्या में शामिल हो सकते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि इन हत्याओं के पीछे डकैती का मकसद हो सकता है क्योंकि तीन खाली दान पेटियों को मंदिर परिसर के बाहर पाया गया जिससे नकदी लूटी गई।
पुलिस ने कहा कि भागने से पहले बदमाशों ने अधिक कीमती सामान और नकदी की तलाश में मंदिर के गर्भगृह में भी तोड़फोड़ की। मंड्या पुलिस अपराधियों पर नज़र रखने के लिए स्निफ़र कुत्तों की मदद ले रही है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अपराध स्थल से सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। मंड्या के एसपी परशुराम ने कहा कि दोषियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें बनाई जाएंगी। मांड्या ईस्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तीनों मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’