JEE मेंस रिसल्ट में MP चमका : बिन मां का बेटा 100% अंकों के साथ टॉपर

नईदिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नें अपने एक ट्वीट संदेश के माध्यम से उन सभी छात्रों को बधाई दी जिन्होंने नए तरीके से NTA द्वारा आयोजित JEE मेंस के पेपर में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है |

8 से 12 जनवरी के बीच NTA द्वारा ली गई थी परीक्षा :

देश व विदेश के 258 शहरों के 467 केन्द्रों में National Testing Agency यानी NTA नें JEE मेंस की परीक्षा कराई थी जिसमें पेपर-1 में 9,29,198 छात्रों नें पंजीकरण किया था और 8,74,469 छात्रों नें परीक्षा दी |

लेकिन यह पहली बार हुआ है कि रिजल्ट में अंकों को नहीं बल्कि % स्कोरिंग को मान्य किया गया है | इस रिजल्ट में 15 छात्रों नें पूरे 100% NTA अंक स्कोर किए हैं | और टॉपर बने हैं मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले ध्रुव अरोड़ा |

100 percentile toppers

श्री जावड़ेकर नें बताया कि ” यह पहला पेपर था जबकि रैंक दूसरा पेपर जो अप्रैल 2019 में होगा उसके बाद ही रैंक की घोषणा की जाएगी| और पहली बार छात्रों के पास प्रदर्शन को सुधारने मौका भी है | ”

हमारी सफलता के पीछे परिवार व टीचर : टॉपर ध्रुव 

इंदौर के रहने वाले ध्रुव नें इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों के साथ साथ बेहतरीन मार्गदर्शन को भी दिया है | उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है | और ये मेहनत किसी के कहने से नहीं की जा सकती इसकी प्रेरणा खुद से मिलती है| ”

बता दें कि ध्रुव के सर से माँ के प्यार का साया वर्षों पहले ही छिन चुका है और उनके पापा फर्मास्यूटिकल कंपनी में एक अफसर हैं |

ध्रुव नें बताया कि आगे वो रिसर्च में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आर्थिक आरक्षण के खिलाफ कोर्ट पहुंची DMK, कहा “ये SC-ST के खिलाफ है”

Next Story

भाजपा MLA का बयान “मायावती किन्नर से ज्यादा बदतर हैं, क्योंकि वो ना नर हैं ना नारी”

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…