ईसाई धर्म में प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री नें दे दिया ये बयान

नईदिल्ली : कई दिनों से बालीवुड की दुनिया में हीरोइन प्रियंका चोपड़ा व उनके जीवन साथी अमेरिकी सिंगर निक जोन्स की शादी की चर्चाएं थी | लेकिन अब इस इंतजार का दा एंड हो गया जब शनिवार को ये दोनों सितारे राजस्थान के जोधपुर में शादी के बंधन में बंध गए |

priynaka & nick wedding

 

धर्म परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री नें कसा तंज :

इधर प्रियंका व निक की जोड़ी नें जोधपुर के उम्मेद भवन में ईसाई रीतिरिवाजों के अनुसार एक दूसरे को अपना बना लिया |

लेकिन दिल्ली सरकार में जल मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा नें उनकी शादी को धर्म परिवर्तन से जोड़ते हुए स्वामी विवेकानंद के एक कथन ” धर्म परिवर्तन से ना केवल एक हिंदू कम होता है बल्कि एक दुश्मन भी बढ़ता है ” को संदर्भित किया |

kapil mishra tweet

उसके बाद श्री मिश्रा लिखते हैं कि ” प्रियंका चोपड़ा को देखिए, विवेकानन्द कितने सही थे ” |

शादी की आतिशबाजी पर भी दे डाली नसीहत :

कपिल मिश्रा यहीं तक नहीं रुके इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के ही एक वीडिओ संदेश जिसमें वो अपनी अस्थमा की बीमारी को लेकर प्रदूषण रोकने हेतु दिवाली में कम पटाखे जलाने को कहती हैं, को साझा किया  |

और लिखा कि ” ईसाई बनने के बाद अस्थमा की मरीज प्रियंका को दिवाली के पटाखों प्रदूषण मिलता है जबकि शादी के प्रदूषण से आक्सीजन मिलती है ” |

वहीं शादी के बाद प्रियंका ने पति निक के साथ मेंहदी की तस्वीरे साझा कि जिसमें उन्होंने लिखा कि ” दोनों परिवार जो एक दूसरे की आस्था व संस्कृति को प्यार करने के साथ इज्जत भी देते हैं, का मिलना यह हमारे सम्बन्धों की सबसे खास चीज है ” |

priyanka insta post
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एड्स की नहीं थी खबर, इस खूबसूरत जिंदगी को निगल गई मौत

Next Story

मृतक दलित किसान की बहन को “आप” नेता नें बनाया धर्म बहन

Latest from नेतागिरी